सोमवार को तनाव के बीच पथराव की खबर
जेठूली हत्याकांड में दूसरे दिन भी तनाव देखा गया. आक्रोशित (जिस पक्ष के लोगों को गोली लगी है) लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. आरोपियों और उनके सहयोगियों के घरों पर आगजनी की कोशिश की गई.
19 फरवरी को आरोपी उमेश राय के घर उसके बैंक्विट हॉल को आक्रोशित लोगों ने फूंक दिया था. उसकी मुखिया पत्नी के कार्यालय को भी फूंका गया. गैस गोदाम को भी आग लगाने की कोशिश की गई.
बिहार पुलिस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एडीजी जीएस गंगवार ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया है. इसकी जांच चल रही है. फायरिंग में इस्तेमाल हुए हथियारों को जब्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है.
यह है पूरा मामला
जेठुली गांव में यह घटना स्थानीय बाहुबली बच्चा राय और चंद्रिका राय के बीच पार्किंग को लेकर हुए विवाद से शुरू हुई. देखते ही देखते मामला बिगड़ गया. फायरिंग में गौतम कुमार नाम के एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति ने पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में दम तोड़ा.
जानकारी के अनुसार, पूर्व पंचायत प्रतिनिधि टुनटुन यादव अपने गैराज से गाड़ी निकाल रहे थे. उन्होंने देखा कि जेठुली मुखिया के पति सतीश यादव उर्फ बच्चा राय का ड्राइवर वहीं गाड़ी लेकर खड़ा है. टुनटुन यादव ने जैसे ही ड्राइवर को गाड़ी हटाने को कहा तो विवाद शुरू हो गया. आरोप है कि इसी बीच बच्चा राय ने ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरू कर दिया, जिसमें चनारिक राय, मुनारिक राय, रोशन कुमार, गौतम कुमार और नागेंद्र राय को गोली लग गई.
घटना के बारे में मीडिया से बात करते हुए, एसएसपी पटना ने कहा कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ग्रामीणों ने शिकायत की कि पुलिस अधिकारी उस समय मौजूद थे जब आरोपियों ने कई राउंड गोलियां चलाईं और उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने इसे नियंत्रित करने की जहमत नहीं उठाई.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ