Harmanpreet Kaur ने रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में ये कारनामा करने वाली बनी दुनिया की पहली खिलाड़ी...

Digital media News
By -
0

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket team) की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने सोमवार को महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2023 (Women's T20 World Cup 2023) में आयरलैंड (Ireland Women Cricket team) के खिलाफ मैच में उतरते ही इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत कौर अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 150वां मैच खेल रही हैं और वो दुनिया व भारत की ऐसी पहली खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्‍होंने यह कमाल किया। इससे पहले पुरुष या महिला में दुनिया का कोई खिलाड़ी 150 टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेल सका है।

हरमनप्रीत कौर ने पिछला मैच खेलकर भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा को सबसे ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में पीछे छोड़ा था। रोहित शर्मा ने 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वहीं महिलाओं की बात करें तो हरमनप्रीत कौर के बाद न्‍यूजीलैंड की सूजी बेट्स 143 टी20 इंटरनेशनल मैचों के साथ दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं।

सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी

  • 150* - हरमनप्रीत कौर (भारत)
  • 143 - सूजी बेट्स (न्‍यूजीलैंड)
  • 141 - डान याट (इंग्‍लैंड)
  • 139 - ऐलिसा हीली (ऑस्‍ट्रेलिया)
  • 137 - ऐलिसा पेरी (ऑस्‍ट्रेलिया)

हरमनप्रीत कौर का टी20 इंटरनेशनल करियर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर के टी20 इंटरनेशनल करियर पर ध्‍यान दें तो यह बेहद आकर्षक हैं। 150 टी20 इंटरनेशनल मैचों में हरमनप्रीत कौर ने 29.97 की औसत से 2993 रन बनाए हैं। उन्‍होंने इस दौरान एक शतक और 9 अर्धशतक जमाए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में हरमनप्रीत कौर ने ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए गेंदबाजी भी की और 32 विकेट चटकाए।

हरमनप्रीत कौर की कोशिश लय में लौटने की होगी। मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय कप्‍तान अब तक बड़ी पारी नहीं खेल सकी हैं। उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ 16, वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 33 और इंग्‍लैंड के खिलाफ केवल 4 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 रन बनाने से केवल सात रन दूर हैं। उनकी कोशिश अपने 150वें टी20 इंटरनेशनल मैच को खास बनाने की होगी।

Source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)