पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में युवक का शव बरामद हुआ है. शव के पास से युवक का बैग भी मिला है. जिसमें पुलिस को सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट से युवक के आत्महत्या करने की बातें सामने आई है. युवक की पहचान पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सिसवा कोड़र गांव का रहने वाले ब्रजेश कुमार के रुप में हुई है. युवक का शव तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बालगंगा स्थित चमेली पांडे के बागीचा से बरामद हुआ है.
मृतक ब्रजेश कुमार तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सपही गांव में स्थित अपने फूफा के घर पर बचपन से रह कर पढ़ाई लिखाई किया. वह आईटीआई करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहा था. लेकिन कहीं उसे नौकरी नहीं मिल रही थी. घर का सबसे बड़ा लड़का था. इसलिए घर की जिम्मेवारी इसके ऊपर अधिक थी. ब्रजेश से एक छोटा भाई है जो केरल में एक फैक्ट्री में काम करता है. उसकी एक छोटी बहन भी है. पिता किसानी करते हैं.
मृतक ब्रजेश तीन फरवरी को बाहर जाने की बात कहकर घर से निकला था. सोमवार की रात में उसने व्हाट्सएप पर भी स्टेट्स लगाया था कि आज की रात आखिरी रात है. जिसको उसकी फुफेरी बहन ने देखा और इसकी सूचना उसने अपने पापा को दी. तब उसकी तलाश शुरू कर दी गई और उन्होंने रघुनाथपुर ओपी को सूचना दी. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका.
मंगलवार को तलाशी के क्रम में ब्रजेश का शव बगीचे से बरामद हुआ. रघुनाथपुर ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में एक बजे रात्रि में सूचना मिली. जिसके बाद उसकी तलाश कराई गई. लेकिन कुहासा होने के कारण उसका पता नहीं चल सका. आज उसका शव मिला. जहां एक बैग से उसके नाम का एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
*ब्रजेश ने अपने सुसाइड नोट में लिखा* कि, 'मैं अपने होश में यह आत्महत्या पत्र लिख रहा हूं. अपनी जिंदगी से तंग आ गया हूं. इसीलिए अपने आप इसका अंत कर रहा हूं. मुझे हो सके तो माफ कर दीजिएगा. मैं अपने जीवन में जितने लोगों को दुखी किया है. उनसे माफी मांगता हूं और प्रार्थना करता हूं कि किसी को भी मेरे मरने के बाद परेशान नहीं किया जाए.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ