बताया जा रहा है कि निक्की लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। लेकिन उसका बॉयफ्रेंड किसी दूसरी महिला से शादी करना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीत में कहासुनी हुई थी। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद आरोपी ने निक्की को मारने की साजिश रची और अपराध को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने सुबह तो अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या की और फिर उसी शाम घरवालों के कहने पर दूसरी लड़की से शादी भी कर ली। पूछताछ के दौरान खुद आरोपी साहिल ने बताया कि उसने निक्की की हत्या 10 फरवरी को दिल्ली के ISBT के पास कार में गला दबाकर कर दी थी, हत्या करने के बाद वो लाश को लेकर गाड़ी में घूमता रहा, फिर उसने एक ढाबे के फ्रिज में उसे छिपा दिया।
एक सूत्र ने कहा, '' महिला हरियाणा के झज्जर की रहने वाली थी। यह दावा किया गया है कि वह पुरुष को किसी अन्य महिला से शादी करने पर कानूनी मामले में फंसाने की धमकी दे रही थी।'
इससे पहले दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. आरोप है कि दिल्ली के महरौली में श्रद्धा के प्रेमी आफताब ने उसकी हत्या कर दी थी। उस पर अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर उसके 35 टुकड़े करने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक मूल रुप से मुंबई के रहने वाले आफताब की निशानदेही पर कई अहम साक्ष्य जुटाएं हैं।
Source: digital media