Bihar Crime News: बेगूसराय में खाद-बीज कारोबारी की गोली मारकर हत्या, साथी की हालत नाजुक...

Digital media News
By -
0

बेगूसराय में शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक अपराधियों ने उसके साथ रहने वाले एक अन्य व्यक्ति को पीट-पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इधर मृतक के भाई का कहना है कि दोनों दोस्त किसी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी अपराधियों ने गोलीबारी कर दी. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. ताजा मामले के मुताबिक सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदाह वार्ड नंबर 11 में घात लगाए अपराधियों ने शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. साथ में मौजूद दोस्त को भी पीट-पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों ने जख्मी इंसान को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. तभी से मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है.

- सीतामढ़ी: दुष्कर्म के प्रयास में असफल होने पर महिला की हत्या, जांच में जुटी डॉग स्क्वायड टीम

भाई की गोली मारकर हत्या: मृतक के भाई चंद्रभूषण महतो के अनुसार इसका भाई और मित्र किसी पार्टी में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे. तभी घात लगाए अपराधियों ने गोलीबारी कर दी. शिवरात्रि होने की वजह से हमलोगों ने सोचा कि ग्रामीणों ने सोचा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर कहीं पटाखा फोड़ा जा रहा है. जबकि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद जानकारी मिली कि हमारे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसने बताया कि घटनास्थल के पास से कई खोखे भी बरामद किए गए. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद सिंघौल थाने की पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

खाद कारोबारी की हत्या: थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया है कि इस घटना के संबंध में परिजनों के द्वारा किसी पर कोई शक नहीं किया गया है. इस घटना की सही जानकारी भी नहीं मिल पाई है. पुलिस छानबीन में जानकारी मिली है कि जिस युवक की मौत हुई, वह पहले से शहर के शांति साह चौक पर खाद, बीज और साइकिल की दुकान कारोबारी था.

"भाई और उसका मित्र किसी पार्टी में शामिल होने के बाद घर वापस लौट रहा था. उसी समय घात लगाए अपराधियों ने हमारे भाई पर गोलीबारी कर दी ". - चंद्रभूषण महतो, मृतक का भाई|                             source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)