Viral Video: बंदरों के हाथ लगा फोन, लगे इंसानों की तरह ही ऑपरेट करने, आप भी देखिए मजेदार वीडियो।

Digital media News
By -
2 minute read
0

digital literacy for all: जानवरों में बंदर नकल करके चीजों को सीखने के लिए जाने जाते हैं. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे बंदरों ने इंसानों से मोबाइल स्क्रॉल करने की कला सीख ली है. और हम जैसे बाकी लोगों की तरह फोन के टचस्क्रीन को चलाने में माह‍िर हो गए हैं.

हर्ष गोयनका ने शेयर किया वीडियो

उद्योगपति हर्ष गोयनका (@hvgoenka) ने यह वीडियो ट्वीट किया है. इस क्लिप को शेयर करते हुए गोयनका ने लिखा, सभी के लिए डिजिटल साक्षरता…. वीडियो कहां का है यह तो पता नहीं, पर यह बंदरों से भरी एक खुली जगह में शूट किया गया प्रतीत होता है. इसमें तीन क्‍यूरियस बंदर के एक समूह को टचस्क्रीन फोन पर झांकते हुए और इसकी स्क्रीन को नेविगेट करते हुए देखा जा सकता है.

50 हजार बार देखा गया वीडियो

वीडियो को करीब 50 हजार बार देखा जा चुका है. एक हजार से ज्‍यादा लोगों ने इसे लाइक किया है और तमाम लोगों ने अपनी प्रत‍िक्रिया दी है. एक ट्विटर यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, देखिए ये कितने सहज हैं. ऐसा लगता है जैसे वे जानते हैं कि टच स्क्रीन कैसे काम करती है. क्या यह आश्चर्यजनक नहीं है. एक अन्य व्यक्ति ने मजाक में कहा, इससे यह साबित हुआ! वे हमारे पूर्वज हैं.

जब किराने के सामान का ऑर्डर दे दिया

यह पहली बार नहीं है जब बंदरों का फोन इस्तेमाल करने का वीडियो वायरल हुआ है. नवंबर 2019 में चीन में एक पालतू बंदर ने तब सुर्खियां बटोरीं, जब उसने किराने का सामान ऑर्डर करने के लिए अपने मालिक के फोन का इस्तेमाल किया. बंदर की मालिक लव मेंगमेंग चांगझौ यानचेंग वाइल्ड एनिमल वर्ल्ड में काम करती हैं. वे यह देखकर हैरान रह गईं कि उनके खाते से एक ऑर्डर दे दिया गया. जब उन्‍होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पता चला कि यह उनके पालतू बंदर ने किया है. मेंगमेंग ने स्थानीय मीडिया में बताया था क‍ि वह अक्सर किराने का सामान ऑनलाइन ऑर्डर करती हैं और उनके बंदर ने उनकी नकल करके गलती से ऑर्डर दे दिया.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)