इस अंग्रेजन लड़की ने अपने डांस से जो अदाएं दिखाई हैं, उससे देखने वाले अपनी नजरें हटा ही नहीं पा रहे हैं. लड़की का हाहाकारी डांस पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है.
- उर्फी जावेद ने इस बार दिखाया खतरनाक टॉपलेस अवतार, सिर्फ 2 पंखों से छुपाई इज्जत!
वायरल हो रहे वीडियो को आप देखेंगे तो समझेंगे कि लड़की एक डांस टीचर है. वह कुछ स्टूडेंट्स को डांस सिखा रही होती है. वह बड़े धीरे-धीरे से स्टेप्स करती है. टीचर बड़ा बलखाते हुए प्यार से स्टेप्स इसलिए करती है ताकि सभी बच्चे देखकर सीख सकें. डांस मूव्स के दौरान लड़की जिस अदा से मुस्कुराते हुए डांस करती है, वह नेटिजेंस के दिलों को जीत रहा है.
अंग्रेजी लड़की के दिलकश डांस का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो sakhtlogg नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. कुछ लोग इसे अरेबिक डांस भी बता रहे हैं. वीडियो को लोग जमकर पसंद कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं.
बता दें कि सोशल मीडिया पर हर दिन हजारों वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ भूले नहीं भूले जाते हैं तो कुछ दिन बना देते हैं.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ