फ़ैक्ट्री में लगी आग , पर तिरेंगे पर नहीं लगने दिया कोई दाग ..
— Neelkant Bakshi 🇮🇳 (@neelkantbakshi) January 19, 2023
फायर ब्रिगेड के इस साथी को प्रणाम 👍
जय हिन्द 🙏 pic.twitter.com/fDcVJRi3n7
Viral Video: आग बुझाने गए फायर ब्रिगेड के इस जवान ने अपनी जान खतरे में डालकर निकाला तिरंगा, देखिए वीडियो।
By -
जनवरी 20, 20231 minute read
0
देश की आन और शान राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है. जब तिरंगे पर किसी भी तरह की आपदा नजर आती है तो देशवासी इसके लिए अपनी जान जोखिम में डालने को भी तैयार रहते हैं. कुछ ऐसा ही किया है हरियाणा के पानीपत जिले के अग्निशमन विभाग में तैनात जींद के भटनागर कॉलोनी निवासी फायरमैन सुनील मेहला ने. शहर के भरत नगर स्थित कताई मिल में मंगलवार को आग लग गई. आग के बीच मिल के मेन गेट की छत पर तिरंगा लहरा रहा था. सुनील की नजर जैसे ही तिरंगे पर पड़ी, उन्होंने उसे बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी. कुछ ही देर में तिरंगे को सकुशल नीचे उतार लिया गया और सम्मान के साथ बगल की फैक्ट्री में रख दिया गया.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ