Trending Shadi Ka Video: शादी-ब्याह के दौरान ऐसे कई मौके आते हैं कि मेहमानों के साथ-साथ दूल्हा-दुल्हन भी कभी-कभी अपनी हंसी पर काबू नहीं कर पाते हैं. खासकर हिंदू शादी के दौरान कई रीति रिवाज और रस्में भी होती हैं, जो काफी दिलचस्प होती हैं. शादी में अक्सर दोस्तों और सहेलियों को रंग जमाते हुए देखा जाता है, जबकि वायरल हो रहे इस वीडियो में सारी लाइम लाइट पंडित जी लूट ले जाते हैं.
वायरल हो रहे शादी के इस मजेदार वीडियो (Funny Video) में आप देखेंगे कि शादी की रस्में चल रही हैं और पंडित जी इस दौरान दुल्हन को कुछ बातें समझा रहे हैं. पंडित जी दुल्हन से कहते हैं कि, "दूल्हे के जब चार दोस्त घर आएं तो चाय तुम बनाकर पिलाना. ऐसा नहीं कहना अपने पति से कि मैं अभी दूसरा काम कर रही हूं, चाय तुम खुद बना लो अपने दोस्तों के लिए." पंडित जी की ये बातें सुनकर दूल्हा मस्त हो जाता है, जबकि वहां मौजूद सभी मेहमान ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं. वीडियो में देखिए और क्या-क्या पंडित जी दुल्हन से कह रहे हैं.
वीडियो देखिए:
मजेदार वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को इसके मजेदार कंटेंट की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को "kailashsingh.bangari" नाम की आईडी से शेयर किया गया है जबीं वीडियो पर एक अन्य यूजर आईडी भी अंगित है जो उत्तराखंड की है. इस वीडियो को जिस किसी ने भी देखा वो हंस हंसकर लोटपोट हो गया. वीडियो में पंडित जी की ऐसी मजेदार नसीहतें सुनकर दूल्हा दुल्हन खुद की हंसी भी नहीं रोक पाते हैं और मेहमानों के साथ हंसने लगते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.