PAFF आतंकी संगठन घोषित: जैश-ए -मोहम्मद से जुड़ा था, जानिए प्रतिबंधित आतंकी संगठनों में कितने नाम शामिल?...

Digital media News
By -
0

केंद्र सरकार ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े पीपल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) और इससे जुड़े सभी समूहों को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। गृह मंत्रालय ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 1967 के तहत यह कार्रवाई की है। PAFF ने पिछले साल जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक सैन्य शिविर पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में चार सैनिक शहीद हुए थे। सुरक्षाबलों ने भी दो आतंकवादियों को मार गिराया था।

इससे पहले गृह मंत्रालय ने गुरुवार को लश्कर से जुड़े संगठन TRF पर भी बैन लगाया था। यह संगठन जम्मू-कश्मीर में कई टारगेट किलिंग में शामिल रहा है। TRF और PAFF इकलौते ऐसे संगठन नहीं हैं, जिन्हें आतंकी समूह माना गया है। इसके पहले 42 समूहों को आतंकी संगठन की सूची में शामिल किया जा चुका है। आइये जानतें हैं सबके बारे में...

44 प्रतिबंधित आतंकी संगठन कौन से हैं?
1. बब्बर खालसा इंटरनेशनल
2. खालिस्तान कमांड फोर्स
3. खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स
4. इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन
5. लश्कर-ए-तैयबा/पासबन-ए-अहले हदीस
6. जैश-ए-मोहम्मद / तहरीक-ए-फुरकान
7. हरकत-उल-मुजाहिदीन/ हरकत-उल-अंसार
8. हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन
9. अल-उमर अल-मुजाहिदीन
10. जम्मू एंड कश्मीर इस्लामिक फ्रंट
11. यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा)
12. नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी)
13. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए)
14. यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ)
15. पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कंगलीपाक (PREPAK)
16. कंगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी)
17. कंगलेई याओल कानबा लुप
18. मणिपुर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट (एमपीएलएफ)
19. ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स
20. नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा
21. लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम (LTTE)
22. स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया
23. दीनदर अंजुमन
24. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनिस्ट)
25. माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर (एमसीसी)
26. अल बद्र
27. जमीयत-उल-मुजाहिदीन
28. अल-कायदा
29. दुख्तारन-ए-मिल्लत (डीईएम)
30. तमिलनाडु लिबरेशन आर्मी (TNLA)
31. तमिल नेशनल रिट्रीवल ट्रूप्स (TNRT)
32. अखिल भारत नेपाली एकता समाज (ABNES)
33. यूएन प्रिवेंशन एंड सप्रेशन ऑफ टेररिज्म की सूची में दर्ज सभी संगठन
34. इंडियन मुजाहिद्दीन
35. गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (GNLA)और इससे जुड़े सारे संगठन।
36. कामतापुर लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन और इससे जुड़े सारे संगठन।
37. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (Maoist) और इससे जुड़े सारे संगठन।
38. इस्लामिक स्टेट, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक, लिवेंट/इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक, सीरिया, दैश और इससे जुड़े सभी संगठन
39. नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (Khaplang) NSCN (K) और इससे जुड़े सारे संगठन
40. द खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) और इससे जुड़े सारे संगठन
41. तहरीक-ए-मुजाहिद्दीन (TuM) और इससे जुड़े सारे संगठन
42. जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश, जमात-उल-मुजाहिद्दीन भारत, जमात-उल-मुजाहिद्दीन हिंदुस्तान और इससे जुड़े सारे संगठन
43. द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ)
44. पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट' (PAFF)

जी-20 बैठक में हमले की धमकी दी थी
PAFF ने जम्मू कश्मीर में जी-20 वैश्विक सम्मलेन का आयोजन करने के खिलाफ धमकी दी थी। आतंकी संगठन ने बैठक के दौरान हमले की धमकी दी थी।

इन्हें आतंकी घोषित किया गया
गृह मंत्रालय ने अरबाज अहमद मीर, TRF के कमांडर शेख सज्जाद गुल और लश्कर कमांडर मोहम्मद अमीन उर्फ अबु खुबैब को भी देश के लिए खतरा बताते हुए आतंकवादी घोषित कर दिया है। मीर लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करता है और जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है। अभी पाकिस्तान में रह रहा है।

खुबैब जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है, फिलहाल वह पाकिस्तान में है। खुबैब लश्कर-ए-तैयबा के लॉन्चिंग कमांडर के रूप में काम कर रहा है, उसका पाकिस्तान की एजेंसियों के साथ भी संबंध है।

Source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)