भारतीय क्रिकेट को MS Dhoni देने वाले शख्स का निधन, एक नजर में पहचान ली थी ताकत...

Digital media News
By -
1 minute read
0

भारतीय क्रिकेट को एमएस धोनी देने वाले टैलेंट स्पॉटर प्रकाश पोद्दार ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. पोद्दार बंगाल के पूर्व बल्लेबाज और बीसीसीआई के टैलेंट स्पॉटर रह चुके थे. उन्होंने ही बीसीसीआई को महेंद्र सिंह धोनी का नाम विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए सुझाया था. पोद्दार ने 82 साल की उम्र में हैदराबाद में आखिरी सांस ली. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बंगाल और राजस्थान दोनों का प्रतिनिधित्व किया था. वह हैदराबाद में रहते थे. 1960 के दशक के एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे पोद्दार ने 1962 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाई थी. उनके नाम 40 से कुछ कम की औसत से 11 प्रथम श्रेणी शतक थे.

पोद्दार और बंगाल के उनके पूर्व साथी राजू मुखर्जी ने बीसीसीआई के टैलेंट एंड रिसर्च डेवलपमेंट विंग (टीआरडीडब्ल्यू) के पूर्व प्रमुख दिलीप वेंगसरकर को महेंद्र सिंह धोनी के नाम की सिफारिश करने में अहम भूमिका निभाई थी.

पोद्दार ने पहचानी धोनी की असली ताकत

एक खबर के अनुसार उस समय धोनी जमशेदपुर में बिहार (झारखंड को बीसीसीआई का दर्जा मिलने से पहले) के लिए खेल रहे थे. पोद्दार ने धोनी की बड़े शॉट खेलने की ताकत देखी और फिर उनके नाम की सिफारिश की. उन्हें लगता था कि इस तरह के जबरदस्त हैंड-आई कोऑर्डिनेशन वाला खिलाड़ी बस पूर्वी क्षेत्र में खेलता रह जाएगा और बीसीसीआई को उसे निखारने और तैयार करने की जरूरत है.

बीसीसीआई को बताने वाले पहले शख्स

बंगाल के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मैच रेफरी मुखर्जी ने पोद्दार को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि बीसीसीआई टैलेंट स्काउट्स के रूप में पोद्दार और मैं झारखंड (तब बिहार) के एक खिलाड़ी की असाधारण प्रतिभा की पहचान करने वाले और उसके बारे में बीसीसीआई को बताने वाले पहले शख्स थे.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)