पोद्दार और बंगाल के उनके पूर्व साथी राजू मुखर्जी ने बीसीसीआई के टैलेंट एंड रिसर्च डेवलपमेंट विंग (टीआरडीडब्ल्यू) के पूर्व प्रमुख दिलीप वेंगसरकर को महेंद्र सिंह धोनी के नाम की सिफारिश करने में अहम भूमिका निभाई थी.
पोद्दार ने पहचानी धोनी की असली ताकत
एक खबर के अनुसार उस समय धोनी जमशेदपुर में बिहार (झारखंड को बीसीसीआई का दर्जा मिलने से पहले) के लिए खेल रहे थे. पोद्दार ने धोनी की बड़े शॉट खेलने की ताकत देखी और फिर उनके नाम की सिफारिश की. उन्हें लगता था कि इस तरह के जबरदस्त हैंड-आई कोऑर्डिनेशन वाला खिलाड़ी बस पूर्वी क्षेत्र में खेलता रह जाएगा और बीसीसीआई को उसे निखारने और तैयार करने की जरूरत है.
बीसीसीआई को बताने वाले पहले शख्स
बंगाल के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मैच रेफरी मुखर्जी ने पोद्दार को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि बीसीसीआई टैलेंट स्काउट्स के रूप में पोद्दार और मैं झारखंड (तब बिहार) के एक खिलाड़ी की असाधारण प्रतिभा की पहचान करने वाले और उसके बारे में बीसीसीआई को बताने वाले पहले शख्स थे.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ