Motihari crime: मोतिहारी में मर्डर, भूमि विवाद में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या; प्राइवेट पार्ट पर किया हमला...

Digital media News
By -
1 minute read
0

पूर्वी चंपारण के बंजरिया थाना क्षेत्र के रोहिनिया गांव में रविवार शाम भूमि विवाद को लेकर मोहर मुखिया की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बुरी तरह की गई पिटाई और गुप्तांग में चोट लगने से उन्होंने मौके पर दम तोड़ दिया। तीन साल से मोहर मुखिया व भुचेंग पासवान के बीच जमीन को लेकर विवाद था।

मौत के बाद दो पक्षों में तनाव पैदा हो गया। मौके पर पुलिस पहुंची ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया। एसएचओ संदीप कुमार का कहना है कि मृतक के परिजनों ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है लेकिन मारपीट करनेवालों का नाम भुचेंग पासवान, जयद्रथ पासवान आदि बता रहे हैं।

गांव के लोगों का कहना है कि तीन साल से दोनों के बीच भूमि विवाद चल रहा था। पहले से दोनों परिवारों में तनाव भी था। रविवार को बच्चों के बीच विवाद को लेकर भूमि विवाद का मामला सामने आया। दोनों पक्ष के बीच मारपीट होने लगी। मारपीट में मोहर मुखिया को लाठी से मारा गया। पिटाई से जख्मी होकर जब वह जमीन पर गिर पड़े तो आरोपित पक्ष ने उसके अंडकोष पर हमला कर दिया। अंडकोष पर अधिक चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

Source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)