मौत के बाद दो पक्षों में तनाव पैदा हो गया। मौके पर पुलिस पहुंची ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया। एसएचओ संदीप कुमार का कहना है कि मृतक के परिजनों ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है लेकिन मारपीट करनेवालों का नाम भुचेंग पासवान, जयद्रथ पासवान आदि बता रहे हैं।
गांव के लोगों का कहना है कि तीन साल से दोनों के बीच भूमि विवाद चल रहा था। पहले से दोनों परिवारों में तनाव भी था। रविवार को बच्चों के बीच विवाद को लेकर भूमि विवाद का मामला सामने आया। दोनों पक्ष के बीच मारपीट होने लगी। मारपीट में मोहर मुखिया को लाठी से मारा गया। पिटाई से जख्मी होकर जब वह जमीन पर गिर पड़े तो आरोपित पक्ष ने उसके अंडकोष पर हमला कर दिया। अंडकोष पर अधिक चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
Source: digital media