Hardoi Accident: यूपी के हरदोई में कंझावला जैसी घटना, 15 वर्षीय छात्र को टक्कर मारने के बाद 1 किमी तक घसीटती रही कार, देखें वीडियो

Digital media News
By -
0

Hardoi: हैरान कर देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।तीन सेकंड के इस वीडियो में कार को उस छात्र को घसीटते हुए देखा जा सकता है


हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई में दिल्ली के कंझावला जैसी दिल दहला देनेवाली घटना हुई है। यहां एक कार 15 वर्षीय छात्र को टक्कर मारने के बाद 1 किमी तक घसीट ले गई। इस हैरान कर देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

तीन सेकंड के इस वीडियो में कार को उस छात्र को घसीटते हुए देखा जा सकता है। वहीं बच्चे को बचाने के लिए लोग कार के पीछे-पीछे भाग रहे हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली के कंझावला में नए साल के दिन एक 20 वर्षीय महिला को एक कार ने टक्कर मारने के बाद 12 किमी तक घसीटती रही जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

ठीक ऐसी ही घटना कुछ दिन पहले नोएडा में हुई थी जहां 24 वर्षीय डिलीवरी एक्जीक्यूटिव को एक कार टक्कर मारने के बाद 500 मीटर तक घसीटती रही जिससे उसकी मौत हो गई। घटना एक जनवरी की देर रात हुई थी जब मृतक कौशल यादव ड्यूटी पर था।

वहीं गुरुवार को सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) में एक डंपर और स्कूटर की टक्कर के बाद स्कूटर सवार की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, स्कूटर सवार शख्स डंपर के नीचे फंस गया था और करीब 1.5 किलोमीटर तक स्कूटर समेत घिसटता चला गया। रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान स्कूटर में आग लग गई और शख्स आग में बुरी तरह झुलस गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)