नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली में पुलिसर्मी पर हमले का एक और मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, बीती रात छावला पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल रिंकू पर गश्त के दौरान एक अपराधी ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है और अब वह आईसीयू में भर्ती है। तीन आरोपी हुए गिरफ्तार
इस घटना के बारे में जानकारी के हुए डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि- रविवार रात साढ़े आठ बजे पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) पर झगड़े के मामले की एक कॉल मिली थी, जब गश्त करने वाले पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तो पता चला की कुछ लड़कों का एक ऑटो चालक के साथ झगड़ा हो गया था। तभी हेड कांस्टेबल रिंकू ने उनमें से एक लड़के को पकड़ा, जिसकी पहचान सनी के रूप में हुई है तो उसे पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया और फरार हो गया। घटना के बाद सनी समेत उसके साथियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया और आरोपियों को तलाश शुरू कर दी।
पुलिस की टीम ने करीब रात ढाई बजे भाई-भाई रोड कुतुब विहार पर छापेमारी तो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन राउंड फायर किए, जिसमें से दो गोलियां आरोपी के पैर में लगी और वह घायल हो गया। घायल आरोपी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उसकी हालत स्थिर है।
Delhi | Head constable of Chhawla police station, Rinku, was critically injured after being stabbed by a criminal while he was patrolling with another police personnel & is in ICU now. He is being provided the best medical care: M Harsha Vardhan, DCP Dwarka pic.twitter.com/trAwIQxIjA
आईसीयू में भर्ती हैं हेड कांस्टेबल
वहीं, दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने हेंड कांस्टेबल रिंकू के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा- रिंकू जब एक अपने अन्य साथी के साथ गश्त कर रहा था तो एक अपराधी ने उनपर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अभी वह आईसीयू में है, उन्हें बेहतरीन चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है।
पहले भी हुए हैं दिल्ली पुलिस पर हमले
आपको बता दें कि बीते दिनों दिल्ली के मायापुरी थाना क्षेत्र में झपटमारी के एक आरोपित ने दिल्ली पुलिस के एएसआई शंभु दयाल पर चाकू से वार करके उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल एएसआई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें अनीस नाम का आरोपी पुलिसकर्मी पर एक के बाद एक लगातार चाकू से वार करता हुआ नजर आ रहा था।
Source: digital media