Delhi News: किराए के अपार्टमेंट में मिला शादीशुद महिला का शव, लिव इन पार्टनर पर शक की सुई...

Digital media News
By -
2 minute read
0

 दिल्ली के मंगोलपुर कलां गांव में एक 36 वर्षीय महिला का शव उसके किराए के अपार्टमेंट में मिला। वो अपने पति से अलग होकर एक शख्स के साथ लिव इन में रह रही थी। घटना के बाद से उसका लिव इन पार्टनर फरार चल रहा, जिस वजह से वो शक के घेरे में है। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक 30 दिसंबर को पुलिस स्टेशन दक्षिण रोहिणी में एक पीसीआर कॉल आई। फोन करने वाले ने बताया था कि दिल्ली के मंगोलपुर कलां गांव में एक घर की दूसरी मंजिल पर एक महिला का शव दिख रहा। जिस पर पुलिस टीम वहां पहुंची और पूरे घर की जांच की। मृतका की पहचान उत्तर प्रदेश के ग्राम पुरा हरलाल निवासी प्रदीप सिंह की पत्नी पूनम देवी में हुई है। मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि महिला करीब 10 दिन पहले उत्तर प्रदेश के करकोली निवासी संजय के साथ वहां पर किराए पर रहने आई थी। दोनों को आखिरी बार 29 दिसंबर की शाम को साथ देखा गया। मकान मालिक को जब संदेह हुआ तो वो पूनम के कमरे के पास गए, जो हल्का खुला हुआ था। वो जमीन पर पड़ी थी, लेकिन उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस बुला ली।

पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में चोट के निशान नहीं मिले हैं। फॉरेंसिक टीम ने वहां से सैंपल इकट्ठा कर लिए। शक की सुई उसके लिव इन पार्टनर पर जा रही, क्योंकि वो फरार चल रहा है। इसके अलावा उसका फोन भी बंद है।


महिला के तीन बच्चे

प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर ससुर को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट

पूनम ने 2011 में प्रदीप सिंह नाम के शख्स से शादी की थी, जिसके एक बेटा और दो बेटियां हैं। कुछ वक्त पहले उसके पति को पता चला था कि संजय से उसके संबंध है।


source: digital media

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)