Delhi News: दिल्ली के जीबी रोड पर सेक्स वर्कर्स के लिए खोला हेल्थ क्लीनिक, मिलेंगी ये जरूरी सुविधाएं...

Digital media News
By -
2 minute read
0

दिल्ली के रेड लाइट एरिया जीबी रोड पर सेक्स वर्कर्स के लिए एक क्लीनिक (Health clinic) की शुरुआत की गई है. इस क्लीनिक पर 7 डॉक्टर यौनकर्मियों और उनके परिवारों का इलाज करेंगे. आज इस क्लीनिक का उद्घाटन कर दिया गया है. यहां सेक्स वर्कर्स को नियमित हेल्थ चेकअप और ट्रीटमेंट की सुविधा मिल सकेगी.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के जीबी रोड पर आज रविवार को क्लीनिक का उद्घाटन किया गया है. यह क्लीनिक कुछ सामाजिक संगठन की पहल पर खोला गया है. यह क्लीनिक एक स्कूल के हिस्से में खोला गया है. जिम्मेदारों का कहना है कि यहां सेक्स वर्कर्स और उनके परिवार के लोगों को स्वास्थ्य जांच और इलाज की सुविधा मिलेगी.

एक सेक्स वर्कर शालिनी (बदला हुआ नाम) ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस क्लीनिक के खुलने से उस शर्मिंदगी से लड़ने में मदद मिलेगी, जिसका सामना शहर के अन्य हिस्सों में स्थित क्लीनिकों में जाकर करना पड़ता है.

उन्होंने कहा कि अन्य क्लीनिक पर जाते हैं तो वहां डॉक्टर भी अलग तरह से व्यवहार करना शुरू कर देते हैं. जब डॉक्टरों को पता चलता है कि हम सेक्स वर्कर हैं तो उनकी बातचीत बदल जाती है. शालिनी ने कहा कि यह क्लीनिक हमें इस परेशानी से बाहर निकालने में मदद करेगा, क्योंकि यह सिर्फ हम जैसे लोगों के लिए ही है.

संस्था के महासचिव बोले- समाज के शोषित और एकांत तबके के लिए शुरू की पहल

इस क्लीनिक की शुरुआत सेवा भारती नाम की संस्था ने उत्कर्ष पहल के सहयोग से सेक्स वर्कर्स और उनके परिवारों को हेल्थ फैसिलिटी देने के उद्देश्य से की है. इस क्लीनिक में सात डॉक्टर होंगे.

सेवा भारती दिल्ली प्रांत के महासचिव सुशील गुप्ता ने कहा कि हमने इस साल के पहले दिन इस पहल की शुरुआत समाज के एकांत और शोषित तबके के लिए की है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में इस तरह का यह पहला क्लीनिक है. इसका उद्देश्य यौन कर्मियों के सम्मान और सम्मान को बनाए रखते हुए उनके स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को हल करना है.

बता दें कि जीबी रोड या गारस्टिन बास्टियन रोड, दिल्ली में अजमेरी गेट से लाहौरी गेट तक चलने वाली सड़क है. यह एक रेड-लाइट इलाका है, जिसमें कई सेक्स वर्कर रहते हैं. अनुमान है कि यहां 1,000 से अधिक सेक्स वर्कर रहते हैं.

Source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)