नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. सुल्तानपुरी कांड की आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि एक अन्य युवती के खिलाफ खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया गया. पीड़िता पर एक सिरफिरे युवक ने चाकू से ताबड़तोड कई वार कर दिए. दिनदहाड़े हुई इस घटना में युवती बुरी तरह से घायल हो गई. फिलहाल वह अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और पीड़िता का बयान दर्ज किया. पुलिस ने आरोपी सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, युवती पर दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में सिरफिरे युवक ने हमला कर दिया. पीड़िता दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीए की छात्रा है. 21 वर्षीय पीड़िता केवल पार्क एक्सटेंशन में रहती है. युवती ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 4-5 साल पहले उनकी दोस्ती हमलावर युवक से हुई थी. कुछ समय पहले युवती ने दोस्ती तोड़ दी थी, जिससे युवक बौखलाया हुआ था. एक दिन आरोपी युवक ने पीड़िता को मिलने के बहाने से बुलाया और उनपर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया. युवती को कम से कम 6 बार चाकू मारे गए. आदर्श नगर इलाके में हुई यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.click👇
आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने बताया कि चाकूबाजी की इस घटना को 2 जनवरी 2023 को अंजाम दिया गया था. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आदर्श नगर के गोपाल नगर निवासी आरोपी सुखविंदर सिंह (22) को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को अंजाम देने के बाद सुखविंदर अंबाला भाग गया था. पुलिस ने 3 जनवरी को आरोपी को दबोच लिया.
पीड़िता अस्तपताल में भर्ती
चाकू हमले में पीड़िता बुरी तरह से घायल हो गई. उन्हें बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भ्ज्ञर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि इस हमले को सोमवार दोपहर करीब 1 बजे अंजाम दिया गया. सिरफिरे युवक ने युवती को मिलने के बहाने से बुलाया और गली के कोने पर जाते ही चाकू से हमला कर दिया. सीसीटीवी फुटेज में दोनों को गली में जाते हुए देखा जा सकता है. पीड़िता दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक की छात्रा है. पिछले पांच साल से दोनों के बीच दोस्ती थी.
अभी तक नहीं सुलझी कंझावला मामले की गुत्थी
सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के कंझावला में एक युवती की दर्दनाक मौत का मामला अभी तक नहीं सुलझा है. स्कूटी सवार युवती को कार से कई किलोमीटर तक घसीटा गया. इस हादसे में युवती की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने सुल्तानपुरी थाने के सामने विरोध-प्रदर्शन भी किया. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने इस मामले में रिपोर्ट भी तलब की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना के दोषियों के लिए फांसी की मांग की है.