*तुरकौलिया।* थाना क्षेत्र के शंकरसरैया उत्तरी पंचायत के फतेहटोला गांव में शराब पीकर अपने ही घर में हल्ला कर रहे युवक को पुलिस से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि फतेहटोला के रामप्रवेश प्रसाद ने थाना में आवेदन देकर अपने भाई राजकुमार के ऊपर आरोप लगाया था कि वह रोजाना शराब पीकर घर पर गाली गलौज करता है। घर के लोगों को जीना हराम हो गया है।शराब पीकर हमेशा मारपीट और हल्ला हंगामा करता रहता है। जहां उसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर सदर अस्पताल मोतिहारी में मेडिकल जांच कराई गई। शराब पीने की पुष्टि चिकित्सकों द्वारा करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। source: digital media
शराबी भाई को भाई ने भेजवाया जेल, पीकर कर रहा था हंगामा...
By -
जनवरी 20, 20231 minute read
0