दो पक्षों के बीच खूनी झड़प में पैक्स अध्यक्ष जख्मी, मुखिया पति पर फायरिंग का आरोप...

Digital media News
By -
1 minute read
0
दो पक्षों के बीच खूनी झड़प में पैक्स अध्यक्ष जख्मी, मुखिया पति पर फायरिंग का आरोप...


 *मोतिहारी* पूर्वी चंपारण जिला के पिपरा थाना क्षेत्र में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई है. एक पक्ष पंचायत का पैक्स अध्यक्ष है, तो दूसरा पक्ष पंचायत के मुखिया पति व राजद नेता हैं. मारपीट में दोनों पक्षों के तीन लोग जख्मी हुए हैं. एक पक्ष के जख्मी पैक्स अध्यक्ष रविभूषण सिंह को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है. वहीं दूसरे पक्ष के जख्मियों का इलाज मोतिहारी सदर अस्पताल में चल रहा है. 

तिलक समारोह से लौटते समय दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए. घटना पिपरा थाना क्षेत्र के जहिंगरा मठ के पास घटी है. मारपीट में जख्मी पैक्स अध्यक्ष रविभूषण सिंह ने बताया कि वह मधुडीह गांव के रहने वाले हैं. मैं एक तिलक समारोह में गया था. उसी दौरान पंचायत के मुखिया ममता सिंह के पति संतोष सिंह शराब के नशे में धुत होकर पहुंचे और मेरे शरीर पर शराब फेंक दिया. पूछने पर मुखिया पति धक्का मुक्की करने लगे. जिसका विरोध किया. वह इतना शराब पिए थे कि गिर गए. जिन्हें गांव वालों ने बचाया.  

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)