सीतामढ़ी में भारत नेपाल सीमा पर बेला थाना क्षेत्र के परसा गांव में जमीन में दफन दो शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई . स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बेला थाने को दी, जिसके बाद देर रात पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की और दोनों शवों को निकलवार जांच में जुट गई है.घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष सुभाष मुखिया पुलिस बल के साथ शनिवार की देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर शव को निकालने में जुट गए. तकरीबन 1 बजे रात को जमीन में दफन शव को निकालने में पुलिस को कामयाबी मिली. पुलिस ने दफन शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि ग्रामीणों को खेत में जमीन उभरा हुआ दिखा, जिसके बाद ग्रामीणों ने शक के आधार पर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. जिसके बाद पुलिस ने जमीन खुदवाया जहां से दो शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है.थाना अध्यक्ष सुभाष मुखिया ने जमीन से निकाले गए शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी है. प्रथम दृष्टया में लग रहा है कि हत्या कर शव को दफना दिया गया है. छानबीन के बाद ही मामला स्पष्ट होगा. Source: digital media
Bihar News: भारत-नेपाल सीमा पर जमीन में दफन मिले दो शव, जांच में जुटी पुलिस...
By -
जनवरी 22, 20231 minute read
0
Tags: