Blast In Kabul: कई बम धमाकों से दहल उठी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल...

Digital media News
By -
1 minute read
0

काबुल, digital media desk) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को कई धमाकों की आवाज सुनाई दी। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कई दूर तक सुना जा सकता था। हालांकि, धमाकों के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है। साथ ही अभी तक इसमें हताहतों के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, काबुल के सुरक्षा अधिकारियों ने भी इस मामले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

अधिकारियों ने नहीं की टिप्पणी

अफगानिस्तान की समाचार एजेंसी टोलो न्यूज ने कहा कि तालिबान के अधिकारियों ने अभी तक राजधानी शहर में हुए विस्फोटों पर कोई टिप्पणी नहीं की है। रविवार को खामा प्रेस ने बताया था कि काबुल सैन्य हवाई अड्डे पर हुए विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए थे और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

सैन्य हवाई अड्डे पर विस्फोट

तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी तक्कुर ने कहा कि विस्फोट में काबुल में सैन्य हवाईअड्डे के मुख्य द्वार के करीब लोग घायल हुए हैं। युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में पिछले कुछ महीनों में सुरक्षा संबंधी घटनाएं बढ़ी हैं। पिछले महीने काबुल के मध्य में एक चीनी स्वामित्व वाले होटल को निशाना बनाया गया था।

अगस्त 2021 में तालिबान ने किया था कब्जा

बता दें कि अगस्त 2021 में तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था, इस्लामिक स्टेट की अफगान शाखा से जुड़े सशस्त्र समूहों ने जातीय हजारा, अफगान शिया, सूफियों और अन्य को निशाना बनाकर बमबारी की, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए और घायल हुए।

Fact Check : मुस्लिम शख्स को पीटती महिला के वीडियो का फिल्म पठान से कोई लेना-देना नहीं, वायरल दावा गलत

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)