जानकारी के मुताबिक हादसा कल्याण नगर से एचआरबीआर लेआउट के रास्ते में नगवारा में हुआ. बेंगलुरु ईस्ट के डीसीपी डॉ. भीमाशंकर एस गुलेड ने बताया कि दंपति अपने बेटे और बेटी के साथ बेंगलुरु हेब्बल की ओर जा रहे थे, तभी मेट्रो का पिलर ओवरलोड होकर बाइक पर जा गिरा. बाइक की पिछली सीट पर सवार मां-बेटा इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें आल्टिस अस्पताल में रेफर किया गया, जहां मां और बेटे ने दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान तेजस्विनी और उनके ढाई साल के बेटे विहान के रूप में हुई है.
डीसीपी के मुताबिक हादसा मंगलवार सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर हुआ. मेट्रो का पिलर टूट कर गिर गया और एक बाइक उसकी चपेट में आ गई. बाइक पर 4 लोग सवार थे. उसे लोहित नाम का शख्स चला रहा था, जबकि उसकी पत्नी तेजस्विनी और दो जुड़वां बच्चे एक बेटा और बेटी उस पर सवार थे. हादसे में गंभीर रूप से घायल तेजस्विनी और विहान की मौत हो गई.
इससे पहले पिछले साल सितंबर 2022 में बेंगलुरु में एक भीषण हादसा सामने आया था, जिसमें रोड क्रॉस करते समय एक लड़की को कार ने टक्कर मार दी थी. कार की टक्कर लगते ही लड़की हवा में उछलकर दूर जा गिरी थी. घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई थी. हादसे के बाद लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पुलिस ने केस दर्ज कर कार जब्त कर चालक को अरेस्ट कर लिया था. दरअसल, बेंगलुरु के बेल्लारी रोड पर अश्विनी नाम की 18 वर्षीय लड़की अपने एक परिचित के साथ रोड क्रॉस कर रही थी. उसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी थी. हालांकि, साथ चल रहे उसके परिचित शख्स ने उसे रोकने की कोशिश की. मगर, तब तक लड़की कार की चपेट में आ चुकी थी.