डरा देंगी क्षतिग्रस्त फोन की तस्वीरें
एएनआई यूपी/उत्तराखंड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है- अमरोहा के एक स्थानीय हिमांशु कहते हैं "जब मैं कॉल पर था तब मेरे फोन में आग लग गई। इसमें मेरी उंगुली में चोट लग गई। मैंने यह मोबाइल फोन 31 अगस्त 2022 को अमरोहा से खरीदा था।" ट्वीट में क्षतिग्रस्त फोन की कुछ तस्वीरें भी हैं, तो बेहद डराने वाली हैं। ट्वीट में कहीं भी फोन के ब्रांड का नाम नहीं लिया गया।
फोन फटने या उसमें आग लगने की घटना कोई नई नहीं है, पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पिछले दिनों मध्य प्रदेश में एक 15 वर्षीय लड़के का फोन ऑनलाइन क्लास के दौरान फट गया. जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गया था। एक अन्य मामले में स्कूटर चला रहे एक शख्स का नया स्मार्टफोन फट गया था।
ध्यान देने वाली बात यह है कि फोन विस्फोट के मामले दुर्लभ हैं, लेकिन ये खराब बैटरी के कारण हो सकते हैं जिनमे मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस के दौरान समझौता किया गया हो या फिर इन मामलों में ज्यादातर ऐसी बैटरी शामिल होती हैं, जो फिजिकली डैमेज हो गईं हो, जिससे ओवरहीटिंग या शॉर्ट-सर्किट हो सकते हैं। सैमससंग के एक पॉपुलर स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में बैटरी फटने की समस्या थी, जिसके कारण लाखों यूनिट को रीकॉल किया गया था।
Source: digital media
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ