Afghanistan: न्यू ईयर पर धमाके से दहल उठा अफगानिस्तान, विस्फोट में गई कइयों की जान, जानें ताजा अपडेट...

Digital media News
By -
2 minute read
0

काबुल में एक सैन्य हवाई अड्डे के बाहर हुए धमाके में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. ये धमाका रविवार को हुआ था. अफगानिस्तान के काबुल में सैन्य हवाई अड्डे के बाहर एक विस्फोट की सूचना मिली थी. प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने रॉयटर्स को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, “आज सुबह काबुल सैन्य हवाई अड्डे के बाहर एक विस्फोट हुआ, जिसके कारण हमारे कई नागरिक शहीद और घायल हो गए.” उन्होंने कहा कि जांच चल रही है.

ये हमला किसको निशाना बनाने के लिए किया गया था, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. जानकारी के मुताबिक सैन्यहवाई अड्डे के आसपास के क्षेत्र में सुबह 8 बजे से पहले एक जोरदार विस्फोट सुना गया. इसके बाद इलाके को सुरक्षा बलों ने सील कर दिया है और सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है.

इससे पहले एक होटल में हुआ था हमला

इससे पहले 12 दिसबंर को भी काबुल में एक हमला हुआ था जिसमें चीनी व्यापारियों के बीच लोकप्रिय एक होटल को निशाना बनाया गया था. तालिबान सुरक्षा बलों के घटनास्थल पर पहुंचने और आसपास के इलाके को सील करने से पहले बहुमंजिला होटल से धुआं निकलते देखा गया. काबुल में होटल पर हुए इस घातक हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली थी. इस होटल का इस्तेमाल चीनी बिजनेसमैन करते थे.

जानकारी के मुताबिक मध्य काबुल में शहर-ए-नौ इलाके में स्थित इस होटल में पर्यटकों के अलावा चीनी व्यापारियों का आना जाना लगा रहता है. हमले के दौरान तीन हमलावर भी मारे गए थे. कुछ घंटों तक चली गोलीबारी में तीन हमलावरों को ढेर कर दिया गया. इसमें 18 लोगों के घायल होने की भी खबर थी. बता दें, तालिबान सत्ता में वापस आने के बाद से सुरक्षा में सुधार का दावा करता है लेकिन इसके बावजूद देश में कई बार हमले हो चुके है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)