viral video: हसीना देख अंकल पर छाई मस्ती, किया गजब का डांस; लोग बोले- ऐसी जवानी मुझे भी चाहिए बुढ़ापे में

Digital media News
By -
0

सोशल मीडिया पर कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियोज देखने को मिल जाते हैं, जो हैरान भी करते हैं और उन्हें देख कर अक्सर लोगों की हंसी भी छूट जाती है. अब डांस से जुड़े वीडियोज ही देख लीजिए.  कई वीडियोज में तो लोग इतना शानदार डांस करते नजर आते हैं कि उन्हें बार-बार देखने का मन करता है, जबकि कई लोगों का डांस बड़ा ही मजेदार भी होता है. कभी-कभी तो हसीनाओं को देख कर अंकल लोगों के ऊपर भी डांस वाली मस्ती चढ़ जाती है और फिर वो गजब का परफॉर्मेंस देते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अंकल ने अपने सामने हसीना को डांस करते देख कर ऐसा परफॉर्मेंस दिया है कि आप हक्के-बक्के रह जाएंगे.

दरअसल, इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स अमिताभ बच्चन और रेखा पर फिल्माए गए गाने 'सलाम-ए-इश्क मेरी जान' पर जबरदस्त ठुमका लगाते नजर आ रहे हैं और वो भी शानदार एक्सप्रेशन्स के साथ. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सामने स्टेज पर एक हसीना परफॉर्म कर रही है और वहीं नीचे एक अंकल एकदम शराबी वाले अंदाज में बैठकर और लोट-लोटकर अपना गजब का परफॉर्मेंस दे रहे हैं. इस दौरान वो जो एक्सप्रेशन्स देते हैं, वो तो दिल ही जीत लेता है. अंकल का ये डांस परफॉर्मेंस वाकई कमाल का है, जिसे देखने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा. आपने तरह-तरह के डांस वीडियोज देखे होंगे, लेकिन इस तरह एकदम जबरदस्त अंदाज में किसी बुजुर्ग शख्स को थिरकते आपने बहुत कम ही देखा होगा.

देखिए बुजुर्ग का ये धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस

इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर iam.rahulmehra नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 मिलियन यानी 20 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

वहीं, अंकल का ये शानदार डांस परफॉर्मेंस देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'ऐसी जवानी मुझे भी चाहिए मेरे बुढ़ापे में', तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'क्या जवानी है वाह..जाने का नाम ही नहीं लेती'. इसी तरह एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है कि 'चचा ओ चचा रेस्ट कर लीजिए वरना रेस्ट इन पीस हो जाएंगे'.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)