दरअसल, इस वीडियो में डायनासोर की तरह ही दिखने वाले कुछ अजीबोगरीब जीव जंगल में दौड़ते-भागते दिखाई दे रहे हैं. यह काफी हैरान करने वाला वीडियो है. आप देख सकते हैं कि डायनासोर की तरह दिखने वाले छोटे-छोटे जीव कैसे जंगल में इधर से उधर दौड़कर भाग रहे हैं. ये कद में भले ही असली डायनासोरों के मुकाबले बहुत छोटे हैं, लेकिन उन्हीं की तरह इनकी ऊंची-ऊंची गर्दन जरूर दिखाई दे रही है. वैज्ञानिक कहते हैं कि जो शाकाहारी डायनासोर होते थे, उनकी गर्दन ऐसे ही पतली और ऊंची-ऊंची होती थी. अब यह वीडियो देखने के बाद लोग कन्फ्यूज हैं कि क्या ये सच में डायनासोर हैं या कोई और जीव हैं, जो जंगल में घूम रहे हैं?
दौड़ते इन नन्हे 'डायनासोर' को
ये डायनासोर कहां से आ गए ?? 😱🦕 pic.twitter.com/NNFNlYCiZO
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) December 10, 2022
इस हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Gulzar_sahab नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, 'ये डायनासोर कहां से आ गए?'. महज 11 सेकंड के इस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
जंगल में घूमते इन जानवरों को देख कर कहीं आप भी तो नहीं कन्फ्यूज हो गए? असल में ये जानवर डायनासोर नहीं हैं, बल्कि कोई और जानवर हैं, जिनकी पूंछ डायनासोर की लंबी गर्दन की तरह लग रही है. वीडियो एडिटिंग की मदद से इन्हें उल्टा दौड़ा दिया गया है, जिससे कि ये डायनासोर की तरह दिखाई दे रहे हैं.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ