Video: बिहार पुलिस ने टीईटी और सीटीईटी उम्मीदवारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें वीडियो

Digital media News
By -
0

बिहार: बिहार पुलिस ने बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) और केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों पर मंगलवार को जमकर लाठियां भांजी। वायरल वीडियो में पुलिस छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठीचार्ज करती नजर आ रही

जानकारी के मुताबिक पटना में TET और CTET पास अभ्यर्थी सड़क पर आ गए थे। देखते ही देखते बड़ी संख्या में छात्र एकत्रित हो गए। जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। हालात को काबू में करने के लिए पानी छोड़ने वाली वाटर कैनन को भी तैनात किया गया है।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार लंबे समय से से उन्हें सिर्फ केवल बहाली का आश्वासन दे रही है। बता दें इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने घोषणा की थी कि सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता अवधि बढ़ाने का फैसला किया है। पहले इसकी वैधता सात साल के लिए थी लेकिन अब यह 2011 से पूर्वव्यापी प्रभाव से जीवन भर के लिए वैध होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)