Viral Video: सांप के साथ मस्ती करना बच्चे को पड़ गया भारी, गुस्साए नागराज ने कर दिया हमला और फिर... देखें वीडियो

Digital media News
By -
0

सांप को देखकर अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है लेकिन कुछ लोग सांपों को पकड़कर उनके साथ मस्ती करने लगते हैं. तो कई बार उनके लिए ये मस्ती मुसीबत बन जाती है. इसी तरह का एक पुराना वीडियो आज हमें सोशल मीडिया में मिला. जिसे साल 2020 में ट्विटर पर शेयर किया गया था. जिसे अब तक चार लाख 17 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही 11 हजार से ज्यादा लाइक्स और 1700 से ज्यादा रिट्वीट भी इस वीडियो पर आ चुके हैं.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा सांप को देखकर उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे भागने लगता है. बच्चा बहुत ही फुर्ती से सांप को पकड़ लेता है और उसकी पूंछ पकड़कर उठा लेता है. देखने में ऐसा लग रहा है कि ये बच्चा किसी सपेरे का बच्चा होगा. वरना किसी की इतनी हिम्मत नहीं होती कि भागते हुए सांप को पकड़ ले. बच्चे ने अपने शरीर पर सिर्फ एक कपड़ा लपेटा हुआ है और ऊपर कुछ नहीं पहना है.

बच्चा सांप की पूंछ पकड़कर उसे ऊपर उठा लेता है और उसकी गर्दन पकड़ने की कोशिश करता है. लेकिन सांप बार-बार अपनी गर्दन को इधर उधर करता है. तभी बच्चा जमीन पर पड़ी एक लकड़ी को उठा लेता है और उसी लकड़ी से सांप की गर्दन दबाकर पकड़ने की कोशिश करता है. इसी दौरान सांप किसी तरह से बच्चे पर हमला कर देता है. लेकिन शरीर पर लिपटे हुए कपड़े के कारण सांप का फन कपड़े में फंस जाता है.

फिर क्या था सांप तेजी से बच्चे के कपड़े के अंदर घुसने लगता है. सांप के ऐसे आक्रामक तेवर को देखकर बच्चा बुरी तरह से डर जाता है और अपना कपड़ा उतारक भाग जाता है. सांप कपड़े में ही अपना फन मारने लगता है. इस तरह से बच्चे की जान बच जाती है.

ऐसा कहा जाता है कि जब भी सांप आपका पीछा करे तो जल्द से अपने किसी भी कपड़े को उतार कर सांप की ओर फेंक देना चाहिए. जिससे सांप आपका पीछा न कर उसी कपड़े पर हमला कर देता है इस तरह से आपकी जान बच सकती है. बच्चे ने भी कुछ ऐसा ही तरीका अपना और अपनी जान बचा ली वरना सांप उसे डस सकता था.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)