लोग तब हैरान रह गए, जब एक लड़का बोरियों में तमाम चिल्लर भरकर महिंद्रा कार के शोरूम पहुंचा. वहां जाकर उसने कहा कि उसे बोलेरो कार खरीदनी है. वहां मौजूद कर्मचारी और अधिकारी लड़के को गाड़ी की खासियतें बताने लगे.
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि हमारे भारत में जुगाड़ू लोगों की कोी कमी नहीं है. यहां हर दिन कोई न कोई ऐसा कारनामा वायरल हो जाता है, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. मार्च 2022 में ऐसा ही मामला सामने आया तो लोग हंसते-हंसते परेशान हो गए.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, यूट्यूब पर एक लड़के ने ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसमें वह गाड़ी लेने के लिए बोरों में सिक्के भकर शोरूम पहुंचा था. महिंद्रा कंपनी के शोरूम में मौजूद लोगों की हंसी निकल गई. यह तो आप जानते ही होंगे कि बोलेरो जैसी गाड़ियों की कीमत 8.99 लाख से शुरू होती है. ल़ड़के ने अधिकारियों से पूछताछ की और फिर उसे 12 लाख वाली गाड़ी का वेरियंट पसंद आ गया. खरीद की बात के बाद जब पेमेंट की बारी आई तो वहां मौजूद सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं.
लड़का शोरूम के अंदर एक-एक करके सिक्कों भरी बोरियां लेकर पहुंचने लगा. वहां मौजूद लोग हंसने लगे. लड़के ने शोरूम वालों से कहा कि वह जो भी देगा, कैश ही देगा. इसके बाद उसने एक-एक करके बोरियों को पलटना शुरू कर दिया. वहां मौजूद लोगों के होश फाख्ता हो गए कि इन पैसों को गिनेगा कौन?
वहीं, शोरूम वालों ने गाड़ी की चाभी लड़कों को सौंप दी. हालांकि जिस तरीके से शोरूम वालों ने लड़के को चाभी सौंपी, उससे लग रहा है कि उसने 12 लाख का पेमेंट कर दिया है. कई लोग इस वीडियो को स्क्रिप्टेड बता रहे हैं. मार्च 2022 की यह खबर आजकल भी चर्चाओं में बनी हुई है.