इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मोबाइल शॉप में एक ग्राहक मोबाइल खरीदने पहुंचा है. वह दुकानदार से मोबाइल लेकर काउंटर के बाहर ही बड़े आराम से मोबाइल की पड़ताल कर रहा है. दुकान पर उस वक्त कोई अन्य ग्राहक नहीं नहीं आ रहा है. वहीं दुकान के अंदर रखे काउंटर पर दो दुकानदार दिखाई दे रहे हैं. ग्राहक कम होने की वजह से दुकानदार भी निश्चिंत है. इसीलिए दुकान पर मौजूद एक शख्स दूसरे काउंटर पर कुछ काम करता दिख रहा है.
वहीं मोबाइल देने के बाद दुकानदार कुछ काम करने लगता है. इसी दौरान ग्राहक अचानक से मोबाइल लेकर दुकान से भागने लगता है. लेकिन ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचा चोर ये नहीं समझ पाता कि दुकान में लगे कांच के दरवाजे पहले से लॉक हैं जिससे कोई वहां से भाग ही नहीं सकता. जैसे ही ग्राहक मोबाइल लेकर वहां से भागता है दरवाजे के पास पहुंचकर वापस लौट आता है. क्योंकि उसने दरवाजे को धक्का लगाकर खोला लेकिन जब वह नहीं खुला तो चोर समझ गया कि वह फंस चुका है. इसलिए उसने खुद ही आकर दुकानदार को मोबाइल वापस कर दिया.
Don’t be an idiot pic.twitter.com/ldoXuFW4QB
— UOldGuy🇨🇦 (@UOldguy) December 12, 2022
उसके बाद चोर वापस चला गया. वीडियो में देखने वाली सबसे अच्छी जो बात थी वह ये कि जैसे ही चोर मोबाइल लेकर वहां से भागा दुकानदार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं की. क्योंकि उन्हें पता था कि दरवाजा बंद होने की वजह से चोर वहां से निकलकर भाग ही नहीं सकता.
Gzb
जवाब देंहटाएं