viral video: दुकानदार से मोबाइल लेकर अचानक भागने लगा ग्राहक, उसके बाद जो हुआ वह देख छूट जाएगी हंसी

Digital media News
By -
1

कई बार कुछ चोर ऐसी गलती कर बैठते हैं को वह अपने आप ही चुंगल में फंस जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आज हमें सोशल मीडिया में मिला. जिसमें एक मोबाइल शॉप पर मोबाइल खरीदने पहुंचा एक युवक अचानक से मोबाइल लेकर भागने लगा. उसके बाद जो हुआ वह देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. हालांकि, युवक मोबाइल की चोरी नहीं कर पाया और खुद आकर दुकानदार को मोबाइल वापस कर दिया. इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट @UOldguy से शेयर किया गया है. जिसे अब तक दो हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही कई लाइक्स और रिट्वीट भी इस वीडियो पर आ चुके हैं.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मोबाइल शॉप में एक ग्राहक मोबाइल खरीदने पहुंचा है. वह दुकानदार से मोबाइल लेकर काउंटर के बाहर ही बड़े आराम से मोबाइल की पड़ताल कर रहा है. दुकान पर उस वक्त कोई अन्य ग्राहक नहीं नहीं आ रहा है. वहीं दुकान के अंदर रखे काउंटर पर दो दुकानदार दिखाई दे रहे हैं. ग्राहक कम होने की वजह से दुकानदार भी निश्चिंत है. इसीलिए दुकान पर मौजूद एक शख्स दूसरे काउंटर पर कुछ काम करता दिख रहा है.

वहीं मोबाइल देने के बाद दुकानदार कुछ काम करने लगता है. इसी दौरान ग्राहक अचानक से मोबाइल लेकर दुकान से भागने लगता है. लेकिन ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचा चोर ये नहीं समझ पाता कि दुकान में लगे कांच के दरवाजे पहले से लॉक हैं जिससे कोई वहां से भाग ही नहीं सकता. जैसे ही ग्राहक मोबाइल लेकर वहां से भागता है दरवाजे के पास पहुंचकर वापस लौट आता है. क्योंकि उसने दरवाजे को धक्का लगाकर खोला लेकिन जब वह नहीं खुला तो चोर समझ गया कि वह फंस चुका है. इसलिए उसने खुद ही आकर दुकानदार को मोबाइल वापस कर दिया.

उसके बाद चोर वापस चला गया. वीडियो में देखने वाली सबसे अच्छी जो बात थी वह ये कि जैसे ही चोर मोबाइल लेकर वहां से भागा दुकानदार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं की. क्योंकि उन्हें पता था कि दरवाजा बंद होने की वजह से चोर वहां से निकलकर भाग ही नहीं सकता.

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें