Viral Video: बिल्ली ने चूहे को मारा चांटा तो हुआ ऐसा पलटवार, सोच में पड़ गई शेर की मौसी

Digital media News
By -
2 minute read
0

Viral Video: चूहे और बिल्ली का ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आया है और जमकर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है. Viral Video: बिल्ली को चूहे उसका सबसे पसंदीदा शिकार माना जाता है. उसे कहीं भी चूहा नजर आ जाए तो उसका शिकार करके ही छोड़ती है. हालांकि, कई बार शेर की मौसी को खाली हाथ लौटना पड़ता है. कभी-कभी बिल्ली खुद चूहे से अपनी जान बचाती हुई नजर आई है. मगर क्या आपने कभी बिल्ली और चूहे की लड़ाई देखी है. लड़ाई भी ऐसी जैसे दो दोस्त आपस में लड़ रहे हो? अगर नहीं तो आज ऐसा ही जबरदस्त वीडियो सामने आया है.

बिल्ली और चूहे की ऐसी लड़ाई नहीं देखी होगी

वीडियो में बिल्ली और चूहा ऐसे लड़ते नजर आते हैं जैसे दोनों पक्के दोस्त हों और किसी बात पर नाराजगी है. कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों खुले मैदान में है. देखकर लगता है कि बिल्ली चूहे को अपने मुंह का निवाला बनाने ही वाली है कि तभी कुछ अलग दिखाई दिया. दरअसल बिल्ली ने चूहे को जोरदार चांटा रसीद कर दिया. थप्पड़ भी इतना जोरदार पड़ा कि छोटा सा चूहा हवा में उड़ गया.

मगर कहानी में इसके बाद जो ट्विस्ट आया देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल बिल्ली का थप्पड़ पड़ते ही चूहा आक्रमक हो गया. वो तेजी से आगे बढ़ा और बिल्ली पर पलटवार करने की कोशिश की, मगर बिल्ली पीछे हट गई. चूहे ने एक बार फिर हमला किया और बिल्ली मौसी इस बार भी बच निकली. हालांकि बिल्ली तीसरी बार किए चूहे के हमले से वो नहीं बच सकी. उसने इतना जोरदार पंजा मारा कि बिल्ली मौसी सोच में पड़ गई.

News Reels

देखिए बिल्ली और चूहे का वीडियो

इसके देख सकते हैं कि चूहे के जवाबी हमले के बाद बिल्ली थोड़ा पीछे खड़ी हो गई. इधर चूहा भी आक्रमक अंदाज में उसके सामने डंटकर खड़ा है. उल्लेखनीय है कि दोनों का ये फनी वीडियो लोगों को बहुत पसंद आया है. इसे इंस्टाग्राम पर beautiful_new_pix हैंडल से भी साझा किया गया है. वीडियो को अभी तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)