Viral Video: वायरल हो रहे इस दिलचस्प वीडियो में आप देखेंगे कि एक तोता, डॉग को देखकर क्रिसमस सॉन्ग गा रहा है. वीडियो ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. Trending Parrot Singing Video: तोता कितना रट्टू पक्षी होता है, ये हम सभी जानते हैं. तोते को पालने वाले लोग ये बात बहुत अच्छे से जानते हैं, कि ये पक्षी बहुत जल्दी इंसानी आवाज की नकल उतारना सीख जाते हैं, लेकिन आपने कभी किसी तोते को फ्लर्ट करते हुए देखा है? अगर नहीं तो अब देख लीजिए. सोशल मीडिया पर इन दिनों तोते का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसे एक कुत्ते को देखकर सीटी बजाकर गाना गाने हुए देखा गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो (Funny Video) में एक पालतू तोता, घर के ही एक पालतू कुत्ते के पास टहलता हुआ नजर आता है. इतना ही नहीं ये तोता, कुत्ते को देखकर सीटी बजा रहा है और जिंगल बेल्स जिंगल बेल्स की धुन निकाल रहा है, जबकि कुत्ते को शायद ये बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है, इसलिए वो उसको बस घूरता रहता है. कुत्ता जिस तरह के एक्सप्रेशन्स वीडियो में देता है, वो देखने लायक है.
वीडियो देखिए:
News Reels
El loro ya está viviendo el espíritu navideño, el perrito no tanto... pic.twitter.com/1eIXBjir0E
— Caalf (@Caalf01) December 10, 2022
बेहद क्यूट है ये वीडियो
वायरल हो रहे इस स्वीट वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्विटर पर "@Yoda4ever" नाम की आईडी से शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है कि, 'चिड़िया को गाना पसंद है, लेकिन कुत्ता. " हाल ही में अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक लगभग 3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 16 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक भी किया है. वीडियो के कमेंट बॉक्स पर हार्ट वाले इमोजी की बाढ़ सी आ गई है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ