video: आजमगढ़ में कारपेंटर ने कार को बनाया हेलीकॉप्टर, जानिए कैसे? देखें वीडियो

Digital media News
By -
0

आजमगढ़ में 12वीं पास युवक ने अपने सपने पूरा करने के लिए एक कार को हेलीकॉप्टर (Colorful helicopter) के रूप में बदल दिया है. अब युवक के हुनर की लोग तारीफ कर रहे हैं.

 आजमगढ़ के युवक ने कार को बनाया हेलीकॉप्टर. आजमगढ़ः जनपद में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है. वीडियो में एक रंंगीन हेलीकॉप्टर (Colorful helicopter) सड़कों पर दौड़ता नजर आ रहा है. तरवां थाना क्षेत्र के पकड़ी कला गांव निवासी बढ़ई सलमान ने एक पुराने कार को हेलीकॉप्टर का रूप दिया है. इसके साथ ही इसे रंगीन लाइटों से सुसज्जित भी किया है. सलमान द्वारा निर्मित इस कार हेलीकॉप्टर की काफी डिमांड है. लोग विवाह में इस कार हेलीकॉप्टर की डिमांड दूल्हे के लिए कर रहे हैं.

तरवां थाना क्षेत्र (Tarwan police station area) के पकड़ी कला गांव निवासी सलमान पेशे से बढ़ई हैं और इंटर तक पढ़ाई की है. सलमान की प्राथमिक शिक्षा-दीक्षा गांव के स्कूल से बरहा भगवान चौरी पूर्व माध्यमिक विद्यालय से हुई है. इंटरमीडिएट की पढ़ाई गाजीपुर से करने के बाद बढ़ई का काम शुरू कर दिया. जहां उन्होंने निजी संसाधनों से कबाड़ के सामानों से एक कार को हेलीकॉप्टर में तब्दील कर दिया है. जो इस समय चर्चा का केंद्र बन गया है. उन्होंने हेलीकॉप्टर के रूप में तैयार कार को सुंदर लाइटों से सुसज्जित किया है. रात के समय इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है.

 नैनो कार को हेलीकॉप्टर का रूप दिया.

सलमान ने बताया कि रंगीन हेलीकॉप्टर कार में चालक सहित 4 लोग बड़े आराम से बैठ सकते हैं. इस लीकॉप्टर की डिमांड लोग शादी और विवाह की बुकिंग के लिए कर रहे हैं. सलमान ने बताया कि इस कार हेलीकॉप्टर की बुकिंग के लिए 4 हजार, 5 हजार और 8 हजार रुपये का रेट निर्धारित किया है.

सलमान ने बताया कि टाटा की नैनो कार को हेलीकॉप्टर के रूप में तब्दील किया है. इस हेलीकॉप्टर कार को बनाने के लिए बिहार से जारी एक वीडियो के जरिए चैलेंज मिला था. इस चैलेंज को पूरा करने के लिए उन्होंने इसे बनाया. उन्होंने बताया कि इस कार हेलीकॉप्टर को बनाने में तीन लाख रुपये खर्च हुए हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)