सोशल मीडिया के विमर्श में इस गीत के बहाने लोग बॉलीवुड द्वारा परोसी जा रही नग्नता और अश्लीलता पर भी जमकर प्रहार कर रहे हैं। ट्विटर पर सनथा जोधा नाम की एक महिला यजर ने फिल्म 'पठान' के गीत 'बेशर्म रंग' के वीडियो और साथ में दक्षिण भारतीय फिल्म के एक वीडियो को एक साथ साझा करते हुए लिखा है, "एक दक्षिण भारतीय फिल्में है, जो हमारी भारतीय संस्कृति और परंपराओं को सम्मान के साथ रखती हैं। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड की फिल्में सफलता पाने के लिए गंदगी और अश्लीलता का सहारा लेती हैं। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि वो ब्लॉकबस्टर हो सकती हैं लेकिन बाद में उन्हें कोई नहीं देखेगा।"
इससे पहले फिल्म पठान को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी नाराजगी प्रदर्शित करते हुए चेतावनी दी कि अगर फिल्म को ठीक तरह से नहीं प्रस्तुत किया जाएगा तो उसे मध्य प्रदेश में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस संबंध में ट्वीट करके कहा, "फिल्म 'पठान' के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है। गाने के दृश्यों व वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म को मध्यप्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए,यह विचारणीय होगा।"
विवाद पर खुलकर बात करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साफ शब्दों में कहा कि इस गीत और फिल्म की जितनी कड़ी आलोचना की जाए वो कम है। उन्होंने कहा कि गीत में भगवा रंग के कपड़ों का इस्तेमाल करके फिल्म के दृश्य को आपत्तिजनक बनाया गया है ताकि इससे लोगों को दुख पहुंचे। मंत्री मिश्रा ने कहा कि गीत का फिल्मांकन बहुत गलत तरीके से किया गया और इसके कारण हमारे युवाओं पर गलत असर पड़ेगा।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि फिल्म में अभिनेत्री की वेशभूषा और आपत्तिजनक दृश्यों को फौरन ठीक किया जाना चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है तो मध्य प्रदेश सरकार फिल्म 'पठान' के प्रदर्शिन को अनुमति नहीं देगी। अपनी बात को समाप्त करते हुए उन्होंने कहा कि यदि फिल्म के आपत्तिजनक दृश्यों को हटा लिया जाता है तो इसके मध्य प्रदेश में प्रदर्शन पर विचार किया जा सकता है।
मालूम हो कि फिल्म 'पठान' के गीत 'बेशर्म रंग' में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का पहनावा विवाद का कारण बना हुआ है। फिल्म के दृश्य में अभिनेत्री पादुकोण अभिनेता शाहरूख खान के साथ सिंगिंग सीन में भगवा रंग की ड्रेस पहनी हुई नजर आ रहा हैं। फिल्म के इस दृश्य के साथ गीत में बेशर्म रंग लाइन भी जोड़ी गई है, जिसके कारण दर्शकों का एक वर्ग फिल्म के प्रति नाराजगी प्रदर्शित कर रहा है। हालांकि तमाम विवादों और आलोचनाओं के बावजूद यह गीत यूट्यूब पर इस समय टॉप पर चल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ