बच्ची को डॉक्टर ने दिया नकली पैर
वीडियो में एक डॉक्टर दरवाजे से अंदर घुसता है और उसके हाथ में एक नकली पैर और एक गुब्बारा दिखाई देता है. वो एक छोटी बच्ची को जाकर पहले तो वो गुब्बारे देता है और उसके बाद फिर उसके कटे हुए पैर पर वो नकली पैर चढ़ा देता है. इसके बाद बच्ची अपनी मां के साथ हाथ में गुब्बारा लिए चलती हुई नजर आ रही है.
वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को 21 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि इस भावना को बताने के लिए कोई शब्द ही नहीं हैं. वहीं एक ने कहा कि ये वीडियो दिल को छू लेने वाला है. एक ने कहा कि थोड़ा सा सपोर्ट इंसान की जिंदगी बदल सकता है. एक ने कहा कि बच्ची बहुत मासूम लग रही है. एक ने कहा कि डॉक्टर भगवान तो नहीं हैं पर भगवान से कम भी नहीं हैं. एक ने कहा कि ये वीडियो देखकर उसके आंसू निकल आए.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ