VIDEO: विकलांग बच्ची को डॉक्टर ने दिया नकली पैर का तोहफा, वीडियो देखकर आंखों में आ जाएंगे आंसू!

Digital media News
By -
0

डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है. वो इंसान को नई जिंदगी तो देते ही हैं, साथ में खुशियां और जीने का मकसद भी दे देते हैं. बुजुर्ग हो या बच्चा, डॉक्टर हर किसी के जीवन को बदलने में सक्षम होते हैं. हाल ही में एक डॉक्टर (doctor gift prosthetic leg to girl) ने ऐसा ही किया जब उसने छोटी बच्ची को नकली पैर देकर जिंदगी जीने की नई किरण दे दी. इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है.इंस्टाग्राम अकाउंट ‘ज़िन्दगी गुलज़ार है!’ पर अक्सर जीवन से जुड़े कई इमोशनल कर देने वाले वीडियोज (baby prosthetic leg video) शेयर किए जाते हैं पर हाल ही में जिस वीडियो को पोस्ट किया गया है वो इमोशनल करने के साथ-साथ आपको रुला भी देगा. इस वीडियो में एक डॉक्टर बच्ची का नया प्रोस्थेटिक पैर लगाता दिख रहा है और साथ में उसे गुब्बारा भेंट कर रहा है.

बच्ची को डॉक्टर ने दिया नकली पैर

वीडियो में एक डॉक्टर दरवाजे से अंदर घुसता है और उसके हाथ में एक नकली पैर और एक गुब्बारा दिखाई देता है. वो एक छोटी बच्ची को जाकर पहले तो वो गुब्बारे देता है और उसके बाद फिर उसके कटे हुए पैर पर वो नकली पैर चढ़ा देता है. इसके बाद बच्ची अपनी मां के साथ हाथ में गुब्बारा लिए चलती हुई नजर आ रही है.

वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

इस वीडियो को 21 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि इस भावना को बताने के लिए कोई शब्द ही नहीं हैं. वहीं एक ने कहा कि ये वीडियो दिल को छू लेने वाला है. एक ने कहा कि थोड़ा सा सपोर्ट इंसान की जिंदगी बदल सकता है. एक ने कहा कि बच्ची बहुत मासूम लग रही है. एक ने कहा कि डॉक्टर भगवान तो नहीं हैं पर भगवान से कम भी नहीं हैं. एक ने कहा कि ये वीडियो देखकर उसके आंसू निकल आए.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)