अधिकारियों ने बताया कि एक बाइक चालक ने भारी बारिश में वहां से गुजरने के दौरान पुल पर टूटी हुई रेलिंग देखी और आपातकालीन सेवाओं को सतर्क कर दिया. स्पेनिश गार्डिया सिविल ने कहा कि बस में कुल आठ लोग सवार थे. बचे दो लोगों को शनिवार रात को ही बचा लिया गया था और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार को मृतकों के शव निकाले गए. क्षेत्रीय अध्यक्ष अल्फोंसो रुएडा ने कहा कि खराब मौसम दुर्घटना का संभावित कारण हो सकता है.
spane: स्पेन में बस के नदी में गिरने से छह यात्रियों की मौत
By -
दिसंबर 26, 20221 minute read
0
स्पेन में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एक बड़ा हादसा हो गया. रेज़ नदी में बस के गिरने से छह यात्रियों की मौत हो गई. यह जानकारी स्पेन के अधिकारियों ने दी. बस के रेज़ नदी में गिरने की खबर पाकर घटनास्थल पर बचावकर्मी पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकाला. नदी में आधे डूबे बस की नीली छत साफ नजर आ रही थी जो पुल से लगभग 30 मीटर (100 फीट) नीचे थी.
Tags:
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ