आठ महीने से रह रहे थे कसार में
ये तीनों करीब सात-आठ महीने से कसार गांव में रह रहे थे। ये एचएसआईआईडीसी में स्थित योकोहामा कंपनी में काम करते थे। मंगलवार सुबह ये नहीं उठे। कंपनी में काम पर नहीं पहुंचे तो प्रोजेक्ट हेड विकास ने इनको कई बार कॉल की, लेकिन रिसीव नहीं हुई। फिर विकास कमरे पर आया। भीतर से दरवाजा बंद था। काफी बार खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो जैसे-तैसे खिड़की के साइड से देखा। तीनों भीतर बेसुध पड़े थे।
पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने पर होगा खुलासा
एक बंद मकान के कमरे से तीन मजदूरों के शव मिले हैं। मजदूरों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। आशंका जताई जा रही है कि अलाव के कारण कमरे में गैस बन गई और तीनों का दम घुट गया। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही असल कारणों का खुलासा हो सकेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ