Hamirpur news: गले में पेंसिल का छिलका फंसने से मासूम की मौत, मां-बाप के सामने टूट गई 1st क्लास की बच्ची की सांस

Digital media News
By -
2 minute read
0

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के जिले हमीरपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। बुधवार की शाम को हुई इस घटना ने सबको झकझोर दिया है। दरअसल कक्षा एक की छात्रा पेंसिल का छिलका गले में फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दर्द इस कदर मासूम को हुआ की वह कराहती रही और जमीन में गिरकर दम तोड़ दिया। आनन-फानन में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मासूम के घरवालों को रो-रोकर बुरा हाल है और उसकी मां इस हादसे को बर्दाश्त नहीं कर पाई।

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत किया घोषित
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ी वीर गांव का है। यहां के निवासी नंदकिशोर अपनी पत्नी समेत बच्चों के साथ रहते है। उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम को उनका बेटा अभिषेक (12), बेटी अंशिका (8) व अर्तिका (6) छत पर बैठकर पढ़ाई कर रहीं थीं। होमवर्क करने के लिए अर्तिका मुंह में कटर दबाकर पेंसिल छील रही थीं। तभी पेंसिल की छीलन कटर से निकलकर स्वांस नली में फंस गई। दर्द से कराहती मासूम जमीन पर गिरकर तड़पने लगी। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

घरवालों ने पोस्टमार्टम कराने से किया मना
मृतका के पिता ने बताया कि वह गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा थी। दूसरी ओर डॉक्टर का कहना है कि घरवालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है। सीएचसी के डॉ सत्येंद्र कुमार यादव ने बताया कि छोटे बच्चों पर नजर रखना आवश्यक है। जिससे हादसों से बचा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कुछ बच्चे लेट कर खाना खाते हैं अथवा पानी पीते हैं। यह भी जिंदगी के लिए घातक हो सकता है क्योंकि स्वांस नली में खाना फंसने पर मौत तक हो सकती है।

अभिभावकों को रखना होगा ध्यान
डॉक्टर का कहना है कि बच्चों को पेन-पेंसिल का प्रयोग सावधानी से कराएं। इनसे बच्चे की आंख जख्मी हो सकती है। बिस्तर पर पड़ी पेंसिल व पेन असावधानी में शरीर पर चुभने की आशंका रहती है। वह कहते है कि बच्चों की आदत कुछ भी उठा कर मुंह में रखने की होती है, जिस पर अभिभावकों को ध्यान देने की जरूरत है। बच्ची की मौत होने से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। किसी को भी इस वारदात को लेकर यकीन नहीं हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)