दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, चित्रा विहार, निर्माण विहार, प्रीत विहार, शकर पुर, लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज, पश्चिम विनोद नगर, गाजीपुर गांव, विवेक विहार, जनता कॉलोनी झिलमिल, शिवम एन्क्लेव, मयूर विहार फेस-एक, गीता कालोनी, सीआर पार्क, हेमकुंट कॉलोनी, बी-ब्लॉक कालकाजी में दो दिन जलापूर्ति नहीं होगी।
डीजेबी के अनुसार, इनके अलावा मोतिया खान डीडीए फ्लैट्स, बापा नगर, टैंक रोड, देव नगर, रैगरपुरा, इंद्रलोक, पश्चिम पटेल नगर क्षेत्र, वाल्मीकि मंदिर क्षेत्र, विकास पुरी, मुल्तानी ढांडा, नीति बाग, कैलाश कुंज, अरावली अपार्टमेंट, मुनिरका विहार अपार्टमेंट, देश बंधु अपार्टमेंट, गीता कालोनी में भी बुधवार व बृहस्पतिवार को पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
Source: digital media
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ