Crazy Lover Burnt Girlfriend: घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के देवपुर परसा गांव में गुरुवार रात को घटी है. 70 किमी का फासला तय करके प्रेमी प्रेमिका के घर पहुंचा था. महिला का फिलहाल इलाज चल रहा है.
मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के देवपुर परसा गांव में तीन बच्चे की मां को आशिकी भारी पड़ गई. 70 किमी का सफर तय करके अचानक प्रेमी प्रेमिका के घर पहुंच गया. वह किचन में खाना पका रही थी. इसी दौरान सरफिरे आशिक ने 35 साल की महिला पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इधर, महिला की चीख सुनकर ग्रामीण पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना गुरुवार रात की है. पुलिस ने आरोपी कोे गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ में पता चला कि दोनों के डेढ़ साल से अवैध संबंध हैं. पुलिस का हालांकि यह भी कहना है कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि प्रेमी ने पेट्रोल डाला है या चूल्हे की आग से प्रेमिका जली है.
खाना बना रही महिला पर डाला पेट्रोल
महिला 35 साल की विवाहिता अर्चना कुमारी है. बताया जाता है कि घोड़ासहन थाना क्षेत्र के विजयी गांव के दानिश आलम अपने घर से करीब 70 किमी दूर कल्याणपुर अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा. घर में घुसकर प्रेमिका को खाना बनाते देख उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. जब महिला ने शरीर में आग लगते ही चिलाना शुरू किया तो घटनास्थल पर आसपास के लोग एकत्रित हुए और घटना के बाद पीड़ित महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया. चिकित्सा पदाधिकारी ने प्राथमिक उपचार करते हुए पीड़ित महिला को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. महिला का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल महिला के दो पुत्र हैं और एक पुत्री है. महिला के पति बाहर कहीं मजदूरी करते हैं.
पैसे के लेनदेन को लेकर हमला
News Reels
महिला के पिता का कहना है कि पैसे के विवाद को लेकर वह पिता और बेटी दोनों को धमका रहा था. युवक का कहना था कि उनकी बेटी ने उससे पैसे लिए हैं. वो पैसे वापस दिला दे. इधर, प्रेमी और प्रेमिका के बीच के बातचीत का ऑडियो भी वायरल हुआ है. इसमें दोनों के बीच झगड़े हो रहे हैं. साथ ही पैसे के लेन देन को लेकर भी बहस हो रही है.
युवक हुआ गिरफ्तार
कल्याणपुर थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की रात्रि में घोड़ासहन के एक युवक ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र पहुंच एक महिला के शरीर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी इसमें शादीशुदा महिला झुलस गई है जिसका इलाज मोतिहारी सदर अस्पताल के चल रहा है. घटना की सूचना पर मौके से हमलावर दानिश आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है. कल्याणपुर थाना लाया गया जहां गिरफ्तार दानिश आलम से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कहा कि महिला का उस व्यक्ति से डेढ़ साल से अवैध संबंध चल रहा था.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ