complaint on social media: अब सोशल मीडिया पर भी दर्ज करा सकेंगे शिकायत, तैयारी में जुटी बिहार पुलिस

Digital media News
By -
1 minute read
0
बिहार में इन दिनों अपराध के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अपराधी खुलेआम कांड को अंजाम दे देते हैं तो वहीं शिकायतकर्ता को थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए चक्कर काटने पड़ते हैं। कई मामले तो ऐसे होते...

पटनाः बिहार में इन दिनों अपराध के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अपराधी खुलेआम कांड को अंजाम दे देते हैं तो वहीं शिकायतकर्ता को थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए चक्कर काटने पड़ते हैं। कई मामले तो ऐसे होते हैं जो कि दर्ज ही नहीं हो पाते जो कि कहीं न कहीं पुलिस के लिए भी मुश्किल का काम बन जाता है। ऐसे में लोगों के लिए परेशानी को कम करने के लिए पुलिस ने अब नया तरीका निकाला है। जी हां... पुलिस ने लोगों की शिकायत दर्ज कराने की परेशानी को कम करते हुए सोशल मीडिया पर लोगों की शिकायत दर्ज कराने का तरीका निकाला है, जिसके बाद अब पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया हैंडल यानी ट्विटर, फेसबुक या वाट्सअप पर आप अपनी शिकायत कर सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)