वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन इस हमले ने एक बार फिर पंजाब सरकार और कानून व्यव्स्था को सवालों में लाकर खड़ा कर दिया है. आतंकी हमले के दौरान एसएचओ प्रकाश सिंह के अलावा ड्यूटी अधकारी और 8 पुलिस कर्मी थाने में मौजूद थे.
आतंकी हमले में थाने की बिल्डिंग के टूटे शीशे
जानकारी के अनुसार, आतंकी हमले में थाने की बिल्डिंग के शीशे टूट गए है. वहीं, हमला करने वाले की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. बता दें कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस साल अगस्त में पंजाब पुलिस के स्टेट इंटेलिजेंस हेड क्वार्टर मोहाली पर भी इसी तरह का रॉकेट लॉन्चर अटैक हुआ था. बाद में यह आतंकी हमला निकला था.
पंजाब: तरनतारन पुलिस सांझा केंद्र में कम तीव्रता का धमाका हुआ। प्रथम दृष्टि से RPG हमला लग रहा है।