Betul Borewell News, video: मध्य प्रदेश के बैतूल में नहीं बचाया जा सका मासूम तन्मय, 55 फीट गहरे बोरवेल से 84 घंटे बाद निकाला गया शव देखें वीडियो

Digital media News
By -
2 minute read
0

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल ज़िले (Betul News) के मंडावी गांव में 6 दिसंबर को 55 फीट गहरे बोरवेल में एक बच्चा गिर गया था। हालांकि बच्चे को रेस्क्यू कर लिया गया है। लेकिन बच्चे की मृत्यु हो गई है। बच्चे का नाम तन्मय था। बच्चा 84 घंटे से बोरवेल में फंसा था लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवार के लिए 4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।

शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख

शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने ट्वीट कर तन्मय की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "अत्यंत दुखद है कि बैतूल के मांडवी गांव में बोरवेल में गिरे नन्हे तन्मय को प्रशासन के अथक प्रयासों के बाद भी नहीं बचाया जा सका। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति।"

मृतक बच्चे के लिए 4 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा

शिवराज सिंह चौहान ने मृतक बच्चे के लिए 4 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा करते हुए लिखा, "दुःख की इस घड़ी में तन्मय का परिवार स्वयं को अकेला न समझे। मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश परिवार के साथ है। राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को ₹4 लाख की आर्थिक सहायता दी जायेगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। विनम्र श्रद्धांजलि।

"

मंगलवार को हुई थी घटना

जानकारी के मुताबिक बैतूल जिले के मंडावी गांव मेंमंगलवार की शाम लगभग 4:30 बजे बच्चों के साथ खेत में खेलने के दौरान वह बोरवेल में जा गिरा था। बता दें कि नानक चौहान नाम के किसान के खेत में करीब चार साल पहले 400 फीट गहरा बोर किया गया था और 2 साल से यह बंद था। इस दौरान बच्चा वहां खेल रहा था और वह बोरवेल में गिर गया।

राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), होमगार्ड और स्थानीय पुलिस कर्मी पिछले चार दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे थे। तन्मय की शिक्षिका गीता मानकर ने बताया था, "तन्मय तीसरी कक्षा का छात्र है। उसके स्कूल के शिक्षकों सहित स्कूल के बच्चों ने उसकी सुरक्षा के लिए गायत्री मंत्र का जाप किया। शिक्षकों और छात्रों ने भगवान से प्रार्थना की है कि तन्मय बोरवेल से सुरक्षित बाहर आ जाए। तन्मय एक बुद्धिमान छात्र है। उसकी सुरक्षा हम सभी की जीत होगी।"

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)