ऑस्ट्रिया प्रेस एजेंसी ने स्थानीय पुलिस का हवाला देते हुए बताया कि हिमस्खलन क्रिसमस के दिन बेमौसम गर्म मौसम के बाद हुआ. स्थानीय पर्वतीय बचाव सेवा ने हिमस्खलन के खतरे को बताया था. अधिकारियों ने कहा कि अंधेरा छा जाने के बाद राहत बचाव कार्य जारी रखने के लिए सर्चलाइट लगाई गई थी. साथ ही लापता लोगों को खोजने के लिए कुत्तों का भी इस्तेमाल किया जा रहा था.
अमेरिका में बर्फीला तूफान
वहीं अमेरिका में बर्फीले तूफान से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गयी है. कई जगहों पर बर्फबारी में लोगों के फंसे होने से मृतकों की संख्या अभी भी बढ़ने की आशंका है. साथ ही बिजली आपूर्ति बाधित होने से कई इलाकों में घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की बत्ती गुल हो गयी और लाखों लोगों के अंधेरे में रहने का खतरा पैदा हो गया है. घरों, वाहनों पर बर्फ की मोटी परत बिछ गई है. तेज हवाओं की वजह से कई जगहों पर पेड़ गिर गए और बिजली लाइन को भी नुकसान पहुंचा है.
सामान्य से काफी नीचे गिरा पारा
तूफान की वजह से काफी विस्तृत क्षेत्र कनाडा के पास ग्रेट लेक्स से मैक्सिको की सीमा से लगे रियो ग्रांडे तक प्रभावित हुआ है. राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा कि मौसम संबंधी सलाह या चेतावनी के दायरे में अमेरिका की लगभग 60 प्रतिशत आबादी है और रॉकी माउंटेन के पूर्व से एपलाचियन तक तापमान सामान्य से काफी नीचे गिर गया है.
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द
विमानों की आवाजाही पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के मुताबिक रविवार तड़के तक करीब 1,346 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गईं. तूफान ने न्यूयॉर्क के बुफालो में सबसे ज्यादा तबाही मचायी है. लोगों तक पहुंचने के लिए आपात प्रतिक्रिया विभाग का अभियान भी बाधित हुआ है. बर्फ की मोटी परत बिछी होने के कारण शहर का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी बंद कर दिया गया है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ