viral Video: ऐसा धमाल डांस और फिर पिटाई नहीं देखी होगी कहीं, जिसने देख लिया हंसी नहीं रोक पाया

Digital media News
By -
2 minute read
0

Viral Video: डांस का ये वीडियो इतना मजेदार है कि एक बार इसे देख लिया तो हंसी रोकना तक मुश्किल हो जाएगा. वीडियो सोशल मीडिया में जमकर देखा जा रहा है. Funny Video: कहते हैं सोशल मीडिया आज के दौर में सबसे ज्यादा हंसाने वाला प्लेटफॉर्म बन गया है. यहां ऐसे-ऐसे वीडियो नजर के सामने आते हैं कि मुश्किल से हंसने वाला शख्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पाता है. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो एक लड़के के धमाकेदार डांस और उसकी पिटाई से जुड़ा है, जिसे देखकर शायद ही कोई अपनी हंसी रोक पाए. सामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि शादी-ब्याह का प्रोगाम हैं और कुछ लोग बैंड बाजा बजा रहे हैं.

धमाल डांस किया मगर हो गई पिटाई

बैंड बाजे से सुपरहिट हिंदी गाने 'मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो' की धुन बजाई जा रही है. धुन इतनी मजेदार है कि इसे सुनकर पास खड़ा लड़का खुद को डांस करने से नहीं रोक पाया. इसे सुनते ही लड़के के पैर अपने आप थिरकने लगे और वहीं डांस करने लगा. इसमें देख सकते हैं कि लड़का एक ही जगह खड़े होकर बड़ा धमाल डांस करता है, मगर इसी बीच वो एक गलती कर गया और उसकी पिटाई हो गई.

दरअसल लड़का डांस के दौरान बैंड बाजे वाले को भी परेशान करने लगा. इससे गुस्साए एक शख्स ने छड़ी उसके सिर में दे मारी. बुरी तरह छड़ी लगने पर लड़का कुछ देर के लिए रुक गया. वीडियो में इस सीन को देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. मजेदार है कि लड़का कुछ सेकंड ठहकर दोबारा डांस करने लगा. अबकी बार उसने पहले भी ज्यादा मजेदार डांस किया.

News Reels

देखिए डांस का वीडियो क्लिक करें👉 📽

वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर देखा गया है. इसे इंस्टाग्राम पर भी हजारों बार देखा गया है. वीडियो yourfunzone नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)