Viral Video: हजारों साल पुरानी दुश्मनी फिर दिखी सामने, नेवले-कोबरे की भीषण जंग हुई वायरल

Digital media News
By -
1 minute read
0

Mongoose And Cobra Fighting: जानवरों की फाइट के तो तमाम वीडियो देखे जाते हैं लेकिन नेवले और सांप या कोबरे की फाइट के आगे सब फीके हैं. इन्हीं की फाइट का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों बुरी तरह लड़ रहे हैं. यह वीडियो देखने के बाद इस बात का पता चल जाएगा कि आखिर दोनों की दुश्मनी को हजारों साल की दुश्मनी क्यों कहा जाता है.

फाइट किसी जंगल की है
दरअसल, इस वीडियो को एक यूजर ने यूट्यूब पर शेयर किया है. इस वीडियो की खास बात यह है कि यह बहुत ही अच्छी क्वालिटी में इसका वीडियो बनाया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि यह फाइट किसी जंगल की दिख रही है और वहां पेड़ पौधों के अलावा कुछ सूखी पत्तियां भी पड़ी हुई हैं. इन्हीं के बीच यह दोनों पता नहीं कैसे आमने-सामने आ गए.

एक दूसरे को खा लेने के लिए झपटे
दोनों ने जैसे ही एक दूसरे को देखा तो ऐसा लगा कि अभी एक दूसरे को झपटते हुए खा जाएंगे और दोनों टुकड़े टुकड़े कर देंगे. कभी नेवला अपने फन में कोबरे को दबाता है तो कभी कोबरा जबरदस्त पलटवार करता है. जब भी आप सोचेंगे कि शायद एक जीत रहा है तब तक आप गलत साबित हो जाते हैं और दूसरे का पलटवार और भी भयानक होता है.

आखिर में कौन जीता?
अमूमन नेवले और कोबरे की फाइट में जो होता है वही हुआ. दोनों लड़ते लड़ते थककर चूर हो गए लेकिन दोनों परास्त नहीं हुए. आखिर में नेवला भी धीमा पड़ गया और कोबरा भी धीमा पड़ गया. लेकिन यह ऐसी फाइट है जिसे कमजोर दिल वाले ना देखें. (यहां है इस फाइट का यूट्यूब लिंक - 👉 📽


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)