Sidhi news। जिले के संजय गांधी टाइगर रिजर्व से लगे कुसमी जनपद क्षेत्र के पोड़ी गांव में एक 4 साल के बच्ची को मौत के घाट उतारने वाला आदमखोर तेंदुआ आखिर कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया है। पिछले एक सप्ताह से तेंदुए की लगातार इलाके में दस्तक जारी थी। अब तेंदुआ पकड़ लिया गया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वहीं तेंदुआ पकड़े जाने की जानकारी के बाद आसपास के ग्रामीण उसे देखने के लिए पहुंच गए।
ग्रामीणों ने किया था प्रदर्शन
बच्ची की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने इस तेंदुए को पकड़ने के लिए प्रदर्शन किया था। साथ ही पूरे घटना को लेकर के धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम और जनपद अध्यक्ष श्यामवती सिंह ने तेंदुए को रेस्क्यू करने करने की बात भी कही थी।
कलेक्टर ने पीड़ित परिवार से मिला था
मामले के दूसरे दिन कलेक्टर साकेत मालवीय के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे थे। उन्हें पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता राशि सौंपी थी। इस दौरान सीधी कलेक्टर ने कहा था तत्काल तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम गठित की जाएगी और उस आदमखोर तेंदुए का रेस्क्यू किया जाएगा। इसके बाद वन विभाग ने टीम गठित की थी, और आदमखोर तेंदुए को पकड़ा गया है। अब उसे दूसरे इलाके पर शिफ्ट करने की कार्यवाही की जा रही हैं।
जंगल में छोड़ेंगे तेंदुए
वन विभाग के डीएफओ क्षितिज कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह गांव वालों की मदद से वन विभाग की टीम ने आदमखोर तेंदुए का रेस्क्यू किया है। उसे रेस्क्यू में काफी मशक्कत करनी पड़ी। तेंदुए को जंगल के ऐसी जगह आजाद किया जाएगा,जहां लोगों की आवाजाही नहीं हो।
source: digital media