खेसारी लाल के प्रोग्राम में मची भगदड़
खेसारी लाल के इस प्रोग्राम में मची भगदड़ के चलते कई लोग बुरी तरह से घायल भी हो गए हैं। वहीं खेसारी लाल के कुछ फैंस प्रोग्राम में मचे बवाल के चलते बेहोश भी हो गए थे। खबर है कि खेसारी लाल यादव की परफॉर्मेंस देखने के लिए लोग टावर और पेड़ों पर भी चढ़ गए थे। देखते ही देखते कार्यक्रम के बीच में भगदड़ मच गई। ढेरों कुर्सियां टूटी मिली और लोगों के जूते चप्पल से पूरा मैदान भरा हुआ मिला था।
स्टार को स्टेज पर देख भीड़ हुई बेकाबू
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव का एक खास कार्यक्रम बिहार के नवादा में आयोजित किया गया था। खेसारी लाल यहां अपनी आने वाली एल्बम 'तबला' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान वह स्टेज पर गाते गुनगुनाते दिखाई दिए। लोगों के चहीते खेसारी लाल के कार्यक्रम के बारे में सुनने के बाद इस प्रोग्राम में उम्मीद से बहुत ज्यादा भीड़ पहुंच गई थी। ऐसे में इतने ज्यादा लोगों को संभालना प्रशासन और उनकी टीम के लिए बहुत ही मुश्किल हो गया था। इस वजह से इस कार्यक्रम में काफी बवाल हुआ और भगदड़ मच गई। छठ पर आयोजित हुआ था खास कार्यक्रम
आपको बता दें कि महापर्व छठ के मौके पर नवादा जिले के रजौली प्रखंड के जोगियामरण पंचायत के तिलैया गांव के मैदान में भोजपुरी मेगास्टार खेसारी लाल यादव का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कार्यक्रम देर रात 12 बजे शुरू हुआ। एक्टर इस दौरान स्टेज पर शर्टलेस हो गए और फैंस को अपने करियर का क्रेडिट देने लगे।
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
अपने चहीते स्टार खेसारी लाल को स्टेज पर देखते ही वहां मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई। मैदान में अफरा तफरी का माहौल हो गया और भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। कई कुर्सियां टूट गईं और भगदड़ में कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए। कार्यक्रम को बीच में ही बंद करना पड़ा।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ