पेरिस ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल, और पाकिस्तान के इस शख्स ने जीता गोल्ड

Digital media News
By -
0
पेरिस ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल, और पाकिस्तान के इस शख्स ने जीता गोल्ड

भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता है। 26 साल के नीरज ने दूसरे प्रयास में सीजन बेस्ट 89.45 स्कोर किया। उन्होंने सीजन बेस्ट परफॉर्मेंस दिया।

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया। उन्होंने 92.97 मीटर भाला फेंका। उन्होंने ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाया। अरशद ने 6 में से 2 थ्रो 90 से ज्यादा फेंके। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (88.54 मीटर) को ब्रॉन्ज मिला।

वे लगातार दो ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले भारत के तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने। नीरज से पहले रेसलर सुशील कुमार और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने लगातार दो ओलिंपिक में मेडल जीते हैं।

इस पर PM नरेंद्र मोदी ने कहा- 'नीरज एक्सीलेंस के उदाहरण हैं। उन्होंने बार-बार अपनी प्रतिभा दिखाई है।'

Neeraj Chopra Men's Javelin Throw Final LIVE: नीरज के अलावा इन खिलाड़ियों ने जीता था मेडल
टोक्यो में इन एथलीटों ने जीता था मेडल
नीरज चोपड़ा 87.58 (गोल्ड)
जैकब वडलेज 86.67 (सिल्वर)
विटेज़स्लाव वेसेली 85.44 (ब्रॉन्ज)

पाकिस्तान के अरशद नदीम पांचवें नंबर पर रहे थे, 84.62
पेरिल ओलंपिक फाइनल के टॉप 12 भाला फेंक खिलाड़ी
जैकब वाडलेज्च (CZE)
एंडरसन पीटर्स (GRN)
केशोर्न वालकॉट (TTO)
अरशद नदीम (PAK)
जूलियन वेबर (GER)
जूलियस येगो (KEN)
लस्सी एटेलटालो (FIN)
नीरज चोपड़ा (IND)
एंड्रियन मार्डारे (MDA)
ओलिवर हेलैंडर (FIN)
लुइज़ मौरिसियो दा सिल्वा (BRA)
टोनी केरेनन (FIN)

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)