4 शादियां, पोर्न और शराब की लत, लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में कई खुलासे, आज भारत बंद

Digital media News
By -
0
4 शादियां, पोर्न और शराब की लत, लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में कई खुलासे, आज भारत बंद

West Bengal: कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या को लेकर देशभर में बवाल मचा है। इसके साथ ही इसे लेकर राजनीति भी गर्मा गई है। इसी बीच डॉक्टरों ने हडताल की घोषणा की है। कोलकाता से लेकर दिल्ली तक देशभर के डॉक्टरों ने हड़ताल का ऐलान किया है।

डॉक्टरों का कहना है कि आज के दिन अस्पतालों में इलाज नहीं होगा। हड़ताल पर बैठे डॉक्टर कोलकाता पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं।

बता दें कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पिछले दिनों एक महिला ट्रेनी डॉक्टर की बेरहमी से रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने महिला डॉक्टर की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हैवानियत के बाद महिला डॉक्टर की हत्या के खिलाफ आज पूरे देश में डॉक्टरों ने हड़ताल का ऐलान किया है। साथ ही सभी सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने भी इस हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया है।

ओपीडी और लैब में कामकाज बंद : डॉक्टरों की हड़ताल के दौरान ओपीडी, इलेक्टिव सर्जरी और लैब में कामकाज बंद रखा जाएगा। दिल्ली के कई सरकारी अस्पतालों ने रविवार को आधिकारिक बयान जारी कर सोमवार सुबह से बाह्य रोग विभाग, ऑपरेशन कक्ष और वार्ड ड्यूटी को बंद करने की घोषणा की। महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी को लेकर कोलकाता से लेकर दिल्ली तक गुस्से की आग फैल चुकी है। इसी के चलते डॉक्टरों के संगठन ने सोमवार को हड़ताल करने का फैसला लिया है।

राजधानी में भी बंद अस्पताल : डॉक्टरों ने आज दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल और जीटीबी अस्पताल की 'रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन' (RDA) ने अपनी गैर आपात सेवाएं निलंबित करने की घोषणा की है।

पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन डॉक्टर पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं। डॉक्टरों का कहना है कि एक आरोपी की गिरफ्तारी करके किसी बड़ी साजिश को दबाया जा रहा है। डॉक्टर मामले की सीबीआई जांच और फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग कर रहे हैं।

बीजेपी ने कहा- सीबीआई जांच हो : बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांतो मजूमदार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को चिट्ठी लिखकर मामले की सीबीआई जांच करवाने के साथ-साथ बंगाल के सभी मेडिकल कॉलेजों का दौरा करने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की एक टीम भेजने का भी अनुरोध किया है।

कोलकाता के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लेडी डॉक्टर से रेप और हत्या करने वाले आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है. उसके बारे में पुलिस ने बताया है कि उसे पोर्न और शराब की लत है. उसे अस्पताल में बेरोक-टोक एंट्री मिली हुई थी. इतना ही नहीं आरोपी ने चार शादियां भी की थीं, उसकी तीन पत्नियां उसे छोड़कर चली गईं, जबकि चौथी की कैंसर से मौत हो गई.

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर का रेप और मर्डर करने वाले आरोपी को शराब और पोर्न की लत थी. बताया जा रहा है कि आरोपी ने शराब पीते हुए अश्लील फिल्म देखने के बाद वारदात को अंजाम दिया था. लेडी डॉक्टर के साथ इस तरह की हैवानगी का कोलकाता समेत देशभर में विरोध बढ़ता जा रहा है. जहां आरजी मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया है. वहीं दूसरी ओर रेजिडेंट डॉक्टरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FRODA) ने आज से पूरे देश में हड़ताल का ऐलान किया है. जांच में सामने आया है कि आरोपी ने चार शादियां की थीं. हालांकि उसके गंदे आचरण की वजह से तीन पत्नियां छोड़कर जा चुकी थीं, जबकि चौथी पत्नी की पिछले साल कैंसर से मौत हो चुकी है

बीते 9 अगस्त की सुबह आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था. पुलिस ने आरोपी संजय रॉय को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने रेप और हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस ने संजय रॉय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (रेप) और 103 (मर्डर) के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी संजय रॉय फिलहाल 14 दिन की पुलिस कस्टडी में है.

शराब पीते हुए पोर्न देखी फिर वारदात को अंजाम दिया 

पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी संजय रॉय शराब पीते हुए पोर्न फिल्म देखने का आदी था. इतना ही नहीं आरोपी को अस्पताल में बेरोक-टोक एंट्री भी है. इसी वजह से उस पर किसी को ऐसा शक नहीं था और वारदात वाली रात भी वो अस्पताल के अंदर कई बार आया-गया था. वो शुक्रवार की रात 11 बजे शराब पीने अस्पताल के पीछे गया. वहां शराब पीते हुए पोर्न फिल्म देखा. इसके बाद सुबह 4 बजे उसे पिछले दरवाजे से चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट में दाखिल होते देखा गया. इसके बाद करीब 4.45 बजे उसे सेमिनार हॉल से बाहर निकले हुए देखा गया था. 

इतना ही नहीं पुलिस को ऐसे सबूत भी मिले हैं जिनसे पता चलता है कि आरोपी ने घटनास्थल से खून के धब्बे धोने की कोशिश की थी. वापस घर जाने के बाद उसने अपने कपड़े भी धोए थे, जिसे उसने अपराध को अंजाम देते समय पहना था. लेकिन पुलिस ने उसके जूते बरामद कर लिए हैं, जिनमें खून के धब्बे साफ देखे जा सकते हैं. पुलिस उसे जब गिरफ्तार करने गई तो वो पूरी तरह नशे में था. आरोपी विकृत मानसिकता का है, उसका मोबाइल पोर्न वीडियोज से भरा पड़ा है.  

पीड़िता की आंखों-मुंह से आ रहा था खून 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसी संभावना है कि आरोपी ने पहले महिला डॉक्टर की हत्या की, फिर उसके साथ बलात्कार किया था. डॉक्टर अस्पताल के सेमिनार हॉल में अकेली सो रही थी. उसने विरोध किया, लेकिन उसे गला घोंटकर मार दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है, "पीड़िता की दोनों आंखों और मुंह से खून बह रहा था. चेहरे पर चोटें थीं. उसके प्राइवेट पार्ट से भी ब्लीडिंग हो रही थी. उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ, उंगली और होंठ पर भी चोटें थी.''  

कैसे पकड़ा गया था आरोपी? 

शनिवार सुबह इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शुरूआती जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक ब्लूटूथ ईयरबड मिला था, जिसके जरिए वो आरोपी तक पहुंच पाई. दरअसल पुलिस ने कई लोगों से फोन से उस ब्लूटूथ को कनेक्ट करने की कोशिश की, लेकिन वो ब्लूटूथ सिर्फ आरोपी के फोन से कनेक्ट हुआ. इसके बाद आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी एक सिविक वालंटियर है. ऐसे वालंटियर संविदा कर्मचारी होते हैं, जो कि यातायात और अनधिकृत पार्किंग प्रबंधन के लिए पुलिस कर्मियों की सहायता करते हैं. उनकी नौकरी अस्थायी होती है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)